मुंबई: भारत का अबतक का सबसे बड़ा आईपीओ2025 में लॉन्च हो सकता है. वहीं, इस साल बाजार में कुछ बड़े आईपीओ के भी आने की उम्मीद है, टाटा समूह की टाटा कैपिटल से लेकर एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स और ई-कॉमर्स दिग्गज फ्लिपकार्ट तक.
हालांकि अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ इनमें से कोई नहीं बल्कि भारत के सबसे अमीर आदमी मुकेश अंबानी समर्थित टेलीकॉम लीडर रिलायंस जियो का है. रिलायंस जियो इन्फोकॉम के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) की प्रक्रिया शुरू कर दी है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस पेशकश का आकार 35,000-40,000 करोड़ रुपये के बीच होगा.
सूत्रों ने बताया कि इस पब्लिक ऑफर में बिक्री के लिए ऑफर और प्री-आईपीओ प्लेसमेंट के साथ एक नया इश्यू शामिल होगा. रिलायंस समूह इस इश्यू को साल की दूसरी छमाही में बाजार में लाने का लक्ष्य बना रहा है और अगर यह तय समय पर पूरा होता है, तो यह भारत का सबसे बड़ा आईपीओ होगा.