नई दिल्ली : लीडिंग स्टॉक ब्रोकिंग कंपनी 'ग्रो' जल्द ही शेयर मार्केट में नजर आ सकता है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक Groww आईपीओ लाने की तैयारी में जुटा है. कंपनी ने इस बाबत कई सारे स्टेक होल्डरों से बात की है. इनमें निवेश बैंकर्स शामिल हैं.
जानकारी के मुताबिक ग्रो ने इसके जरिए 700 मिलियन डॉलर यानी करीब 60 अरब रु. जुटाने का लक्ष्य निर्धारित किया है. होल्डिंग कंपनी को अमेरिका से इंडिया में शिफ्ट करने पर ग्रो ने यह डिसिजन लिया है. एक बार जब कंपनी का यह लक्ष्य पूरा हो जाएगा, तो कंपनी की वैल्यू आठ बिलियन डॉलर के आसपास हो जाएगी.
कंपनी का आईपीओ कब आएगा, इसके बारे में तिथि निर्धारित नहीं की गई है. एक ऑनलाइन मीडिया के अनुसार बाजार की स्थिति की समीक्षा करने के बाद ही ग्रो इस आईपीओ को सामने लगाएगा. महत्वपूर्ण यह है कि ग्रो इस समय देश का लीडिंग ब्रोकर कंपनी है, जिसके पास सबसे अधिक कस्टमर्स हैं. कंपनी म्यूचुअल फंड समेत कई सेवाओं को प्रदान करती है.