दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

एग्जिट पोल से शेयर बाजार पर पड़ेगा कैसा असर, जानें यहां - Exit Poll Impact - EXIT POLL IMPACT

Exit Poll Impact : 4 जून को चुनाव के परिणाम घोषित किए जाएंगे. उससे पहले शेयर बाजार के निवेशक इसे लेकर चिंतित हैं कि आगे क्या होने वाला है. देश में किसकी सरकार बनने वाली है. क्योंकि नए सरकार के फार्मेशन के बाद सबसे ज्यादा असर शेयर बाजार पर ही पड़ने वाला है. बाजार प्रतिभागी एग्जिट पोल से नोट्स लेने के लिए टीवी स्क्रीन से चिपके हुए हैं. जानें, एग्जिट पोल के नतीजे कैसे बाजार को प्रभावित कर सकता है...

Exit Poll Impact
एग्जिट पोल (IANS)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 1, 2024, 7:10 PM IST

हैदराबाद:लोकसभा चुनाव के सातवें और आखिरी चरण में आठ राज्यों की 57 सीटों पर मतदान संपन्न हो चुका है. इस बार लोकसभा की कुल 543 सीटों में से 542 चुनाव हुआ है. वहीं, 4 जून को चुनाव नतीजे घोषित किए जाएंगे. चुनाव परिणाम से पहले एग्जिट पोल के जरिए यह प्रेडिक्शन किया जाता है कि कहा किस पार्टी को कितनी सीटें मिलेगी.

एक मीडिया रिपोर्ट के हवाले से खबर आई है किव एग्जिट पोल में BJP को 290 से 300 प्लस सीट मिली तो बाजार में शॉर्ट कवरिंग होगी. वहीं, यदि एग्जिट पोल में BJP को 280 से कम सीटें मिली तो शेयर बाजार में बड़ी गिरावट हो सकती है.

रिपोर्ट में कहा गया कि मार्केट कुछ करेक्शन के साथ बड़े इवेंट में जा रहा है. यदि आपको ट्रेड करना ही है तो हाई रिस्क वाले ट्रेड से बचें. पांच जून से चुनाव परिणाम के बाद नई ट्रेडिंग बुक में काम करना अच्छा है. यदि पांच जून को 5 से 10 फीसदी कॉस्टली भी लेना पड़े तो भी इसमें कोई बुराई नहीं है.

जानकारी के मुताबिक 272 मेजॉरिटी का आंकड़ा है. यदि 270 ले 300 के दायरे में भाजपा सीटें लाकर सरकार बनती है, तो मार्केट में ना तो ज्यादा तेजी होगी और ना ही ज्यादा मंदी रहेगी. उतार-चढ़ाव लगातार जारी रहेगा. वहीं, अगर भाजपा को 240 से 250 सीटें आती है, तब भी संभव है कि बीजेपी और NDA के गठबंधन वाली सरकार बनती है. इस दौरान मार्केट तेजी से रिएक्ट करेगा. ऐसे में मार्केट गिर भी सकता है. क्योंकि मार्केट में स्थिरता नहीं रहेगी.

लेकिन, अगर ऐसा होता तो, यह एडजस्टमेंट वाली सरकार बनेगी, जोकि बाजार को पसंद नहीं. इससे बाजार में भारी गिरावट आ सकती है. रिपोर्ट में कहा गया है कि अगर भाजपा कम बहुमत से सरकार बनाती है, तो बाजार में लगभग 10 फीसदी तक की गिरावट आ सकती है. और सबसे ऐसे में निफ्टी 50 21,200 से 20,500 के दायरे में आ सकता है.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details