हैदराबाद:लोकसभा चुनाव के सातवें और आखिरी चरण में आठ राज्यों की 57 सीटों पर मतदान संपन्न हो चुका है. इस बार लोकसभा की कुल 543 सीटों में से 542 चुनाव हुआ है. वहीं, 4 जून को चुनाव नतीजे घोषित किए जाएंगे. चुनाव परिणाम से पहले एग्जिट पोल के जरिए यह प्रेडिक्शन किया जाता है कि कहा किस पार्टी को कितनी सीटें मिलेगी.
एक मीडिया रिपोर्ट के हवाले से खबर आई है किव एग्जिट पोल में BJP को 290 से 300 प्लस सीट मिली तो बाजार में शॉर्ट कवरिंग होगी. वहीं, यदि एग्जिट पोल में BJP को 280 से कम सीटें मिली तो शेयर बाजार में बड़ी गिरावट हो सकती है.
रिपोर्ट में कहा गया कि मार्केट कुछ करेक्शन के साथ बड़े इवेंट में जा रहा है. यदि आपको ट्रेड करना ही है तो हाई रिस्क वाले ट्रेड से बचें. पांच जून से चुनाव परिणाम के बाद नई ट्रेडिंग बुक में काम करना अच्छा है. यदि पांच जून को 5 से 10 फीसदी कॉस्टली भी लेना पड़े तो भी इसमें कोई बुराई नहीं है.