ETV Bharat / sports

Watch: पाकिस्तानी फैंस ने बाबर आजम की लाइव मैच में की बेइज्जती, वीडियो हुआ वायरल - BABAR AZAM TROLLED

पाकिस्तान के प्रशंसकों ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी20I मैच के दौरान फील्डिंग करते हुए बाबर आजम की खूब बेइज्जती की.

Babar Azam Viral Video
बाबर आजम वायरल वीडियो (X Video Screengrab)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Nov 17, 2024, 5:44 PM IST

नई दिल्ली : दाएं हाथ के स्टार बल्लेबाज पूर्व कप्तान बाबर आजम पिछले कुछ समय से पाकिस्तान के लिए सभी फॉर्मेट में संघर्ष कर रहे हैं और हाल ही में उन्हें टेस्ट टीम से बाहर कर दिया गया था. उनकी खराब फॉर्म को लेकर अब उनके हाई हार्ड पाकिस्तानी फैंस ने ही उन्हें जमकर ट्रोल करना शुरू कर दिया है.

फैंस ने बाबर की लाइव मैच में बेइज्जती
शनिवार को सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान पाकिस्तानी फैंस ने बाउंड्री पर फील्डिंग करने के दौरान बाबर आजम को परेशान किया. सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में दर्शकों को चिल्लाते हुए सुना जा सकता है, 'तेरी टी20 में जगह नहीं बनती' (तुम टी20 टीम में जगह पाने के लायक नहीं हो). यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

खराब फॉर्म से जूझ रहे बाबर आजम
पूर्व पाकिस्तानी कप्तान को इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में 3 टेस्ट मैचों की सीरीज से बाहर कर दिया गया था, क्योंकि सीरीज के शुरुआती मैच में उन्होंने 0 और 12 रन बनाए थे. हालांकि, ऑस्ट्रेलिया के व्हाइट-बॉल दौरे के लिए वह वापस लौटे, लेकिन कुछ खास प्रदर्शन करने में विफल रहे. बाबर ने वनडे सीरीज के पहले मैच में 37 रन बनाए और कम स्कोर वाले रन-चेज में अगले दो मैचों में 15 और 28 रन बनाकर नाबाद रहे.

तेरी टी20 में जगह नहीं बनती: पाकिस्तानी फैंस
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो टी20I में दो सिंगल-फिगर स्कोर बनाने वाले बाबर को SCG में प्रशंसकों ने परेशान किया. वायरल वीडियो में पाकिस्तानी फैंस चिल्ला रहे हैं, 'तेरी टी20 में जगह नहीं बनती... तू वापस लाहौर जा...'. इस वीडियो में बाबर आजम पीछे मुड़कर दर्शकों की ओर देखते हैं लेकिन कुछ बोलते नहीं हैं. बता दें कि, बाबर शनिवार को अपना 150वां टी20I मैच खेल रहे थे.

कैसा रहा दूसरे टी20 मैच का हाल
सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 147 रन का स्कोर बनाया. जिसके जवाब में पाकिस्तान के शीर्ष 3 बल्लेबाज बाबर, मोहम्मद रिजवान और साहिबजादा फरहान पहले 9 ओवरों में एक भी चौका लगाने में विफल रहे, जिससे 147 रनों का पीछा करना मुश्किल सतह पर सामान्य से ज्यादा मुश्किल लगने लगा.

आखिरी ओवर में पाकिस्तान को 16 रन चाहिए थे. लेकिन, नाथन एलिस ने आखिरी ओवर में शानदार गेंदबाजी करते हुए 19.4 ओवर में पाकिस्तान को134 रनों पर समेटकर अपनी टीम को 13 रनों से जीत दिला दी. इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने 3 मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त भी हासिल कर ली है.

ये भी पढे़ं :-

नई दिल्ली : दाएं हाथ के स्टार बल्लेबाज पूर्व कप्तान बाबर आजम पिछले कुछ समय से पाकिस्तान के लिए सभी फॉर्मेट में संघर्ष कर रहे हैं और हाल ही में उन्हें टेस्ट टीम से बाहर कर दिया गया था. उनकी खराब फॉर्म को लेकर अब उनके हाई हार्ड पाकिस्तानी फैंस ने ही उन्हें जमकर ट्रोल करना शुरू कर दिया है.

फैंस ने बाबर की लाइव मैच में बेइज्जती
शनिवार को सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान पाकिस्तानी फैंस ने बाउंड्री पर फील्डिंग करने के दौरान बाबर आजम को परेशान किया. सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में दर्शकों को चिल्लाते हुए सुना जा सकता है, 'तेरी टी20 में जगह नहीं बनती' (तुम टी20 टीम में जगह पाने के लायक नहीं हो). यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

खराब फॉर्म से जूझ रहे बाबर आजम
पूर्व पाकिस्तानी कप्तान को इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में 3 टेस्ट मैचों की सीरीज से बाहर कर दिया गया था, क्योंकि सीरीज के शुरुआती मैच में उन्होंने 0 और 12 रन बनाए थे. हालांकि, ऑस्ट्रेलिया के व्हाइट-बॉल दौरे के लिए वह वापस लौटे, लेकिन कुछ खास प्रदर्शन करने में विफल रहे. बाबर ने वनडे सीरीज के पहले मैच में 37 रन बनाए और कम स्कोर वाले रन-चेज में अगले दो मैचों में 15 और 28 रन बनाकर नाबाद रहे.

तेरी टी20 में जगह नहीं बनती: पाकिस्तानी फैंस
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो टी20I में दो सिंगल-फिगर स्कोर बनाने वाले बाबर को SCG में प्रशंसकों ने परेशान किया. वायरल वीडियो में पाकिस्तानी फैंस चिल्ला रहे हैं, 'तेरी टी20 में जगह नहीं बनती... तू वापस लाहौर जा...'. इस वीडियो में बाबर आजम पीछे मुड़कर दर्शकों की ओर देखते हैं लेकिन कुछ बोलते नहीं हैं. बता दें कि, बाबर शनिवार को अपना 150वां टी20I मैच खेल रहे थे.

कैसा रहा दूसरे टी20 मैच का हाल
सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 147 रन का स्कोर बनाया. जिसके जवाब में पाकिस्तान के शीर्ष 3 बल्लेबाज बाबर, मोहम्मद रिजवान और साहिबजादा फरहान पहले 9 ओवरों में एक भी चौका लगाने में विफल रहे, जिससे 147 रनों का पीछा करना मुश्किल सतह पर सामान्य से ज्यादा मुश्किल लगने लगा.

आखिरी ओवर में पाकिस्तान को 16 रन चाहिए थे. लेकिन, नाथन एलिस ने आखिरी ओवर में शानदार गेंदबाजी करते हुए 19.4 ओवर में पाकिस्तान को134 रनों पर समेटकर अपनी टीम को 13 रनों से जीत दिला दी. इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने 3 मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त भी हासिल कर ली है.

ये भी पढे़ं :-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.