नई दिल्ली : दाएं हाथ के स्टार बल्लेबाज पूर्व कप्तान बाबर आजम पिछले कुछ समय से पाकिस्तान के लिए सभी फॉर्मेट में संघर्ष कर रहे हैं और हाल ही में उन्हें टेस्ट टीम से बाहर कर दिया गया था. उनकी खराब फॉर्म को लेकर अब उनके हाई हार्ड पाकिस्तानी फैंस ने ही उन्हें जमकर ट्रोल करना शुरू कर दिया है.
फैंस ने बाबर की लाइव मैच में बेइज्जती
शनिवार को सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान पाकिस्तानी फैंस ने बाउंड्री पर फील्डिंग करने के दौरान बाबर आजम को परेशान किया. सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में दर्शकों को चिल्लाते हुए सुना जा सकता है, 'तेरी टी20 में जगह नहीं बनती' (तुम टी20 टीम में जगह पाने के लायक नहीं हो). यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
Pakistan fans disrespecting Babar Azam in Sydney. " teri jagah nahin banti t20 team mein" 👎🏼👎🏼👎🏼
— Farid Khan (@_FaridKhan) November 17, 2024
this is not acceptable at all. he's our former captain and he's our pride. sharam karo sab. stay strong, @babarazam258 🇵🇰♥️https://t.co/MbI4GHytMw
खराब फॉर्म से जूझ रहे बाबर आजम
पूर्व पाकिस्तानी कप्तान को इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में 3 टेस्ट मैचों की सीरीज से बाहर कर दिया गया था, क्योंकि सीरीज के शुरुआती मैच में उन्होंने 0 और 12 रन बनाए थे. हालांकि, ऑस्ट्रेलिया के व्हाइट-बॉल दौरे के लिए वह वापस लौटे, लेकिन कुछ खास प्रदर्शन करने में विफल रहे. बाबर ने वनडे सीरीज के पहले मैच में 37 रन बनाए और कम स्कोर वाले रन-चेज में अगले दो मैचों में 15 और 28 रन बनाकर नाबाद रहे.
तेरी टी20 में जगह नहीं बनती: पाकिस्तानी फैंस
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो टी20I में दो सिंगल-फिगर स्कोर बनाने वाले बाबर को SCG में प्रशंसकों ने परेशान किया. वायरल वीडियो में पाकिस्तानी फैंस चिल्ला रहे हैं, 'तेरी टी20 में जगह नहीं बनती... तू वापस लाहौर जा...'. इस वीडियो में बाबर आजम पीछे मुड़कर दर्शकों की ओर देखते हैं लेकिन कुछ बोलते नहीं हैं. बता दें कि, बाबर शनिवार को अपना 150वां टी20I मैच खेल रहे थे.
Pakistani fans at SCG to Babar Azam:
— Johns (@JohnyBravo183) November 17, 2024
Have some shame, you have no place in T20s, go back to Pakistan.
(Babar hears, gets angry and stares at them)
Fans: Oh you got angry? Come on, stare once again...just drop catches and then clap for others.
Ngl the Punjabi is epic 🤣 pic.twitter.com/Afe9ASiV0N
कैसा रहा दूसरे टी20 मैच का हाल
सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 147 रन का स्कोर बनाया. जिसके जवाब में पाकिस्तान के शीर्ष 3 बल्लेबाज बाबर, मोहम्मद रिजवान और साहिबजादा फरहान पहले 9 ओवरों में एक भी चौका लगाने में विफल रहे, जिससे 147 रनों का पीछा करना मुश्किल सतह पर सामान्य से ज्यादा मुश्किल लगने लगा.
Spencer Johnson picks up 5️⃣wickets as Australia take an unassailable 2-0 series lead against Pakistan 🔥#AUSvPAK: https://t.co/AFJIFQbgnM pic.twitter.com/moWyWQp4To
— ICC (@ICC) November 16, 2024
आखिरी ओवर में पाकिस्तान को 16 रन चाहिए थे. लेकिन, नाथन एलिस ने आखिरी ओवर में शानदार गेंदबाजी करते हुए 19.4 ओवर में पाकिस्तान को134 रनों पर समेटकर अपनी टीम को 13 रनों से जीत दिला दी. इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने 3 मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त भी हासिल कर ली है.