ETV Bharat / bharat

'द कश्मीर फाइल्स' के बाद पीएम मोदी ने की 'द साबरमती रिपोर्ट' फिल्म की तारीफ, जानें क्या बोले प्रधानमंत्री

पीएम मोदी ने 'द साबरमती रिपोर्ट' फिल्म की तारीफ की है. इससे पहले वह 'द कश्मीर फाइल्स' की सरहाना कर चुके हैं.

पीएम मोदी
पीएम मोदी (ANI)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : 3 hours ago

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' की तारीफ की और कहा कि 'सच्चाई सामने आ गई है'. प्रधानमंत्री एक एक्स यूजर को जवाब दे रहे थे, जिसने उन्हें शुक्रवार को रिलीज हुई फिल्म के ट्रेलर का वीडियो टैग किया था.

प्रधानमंत्री ने एक एक्स पोस्ट में कहा, “अच्छी बात कही. यह अच्छी बात है कि सच्चाई सामने आ गई है और वह भी ऐसे तरीके से जिससे आम लोग इसे देख सकें. एक फर्जी कहानी सीमित समय तक ही चल सकती है. आखिरकार, तथ्य हमेशा सामने आते हैं!"

साबरमती एक्सप्रेस के कोच में आग लगनी की घटना पर बेस्ड है फिल्म
द साबरमती रिपोर्ट 27 फरवरी 2002 को गुजरात के गोधरा स्टेशन के पास साबरमती एक्सप्रेस के एस-6 कोच में आग लगाने की घटना पर आधारित है, जिसमें अयोध्या से लौट रहे 59 हिंदू श्रद्धालुओं की जलकर मौत हो गई थी. इस घटना के कारण उस साल गुजरात में दंगे भड़क गए थे.

इस फिल्म को शोभा कपूर, एकता कपूर, अमूल वी मोहन और अंशुल मोहन ने प्रोड्यूस किया है, जबकि इसका डायरेक्शन धीरज सरना ने किया है. फिल्म में विक्रांत मैसी, राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा मुख्य भूमिका में हैं.

पीएम मोदी ने की थी द कश्मीर फाइल्स की तारीफ
यह पहली बार नहीं है, जब पीएम मोदी ने किसी फिल्म की तारीफ की हो. इससे पहले 2022 में उन्होंने विवेक अग्निहोत्री की 'द कश्मीर फाइल्स' की सरहाना की थी. 1990 में घाटी से कश्मीरी पंडितों के पलायन पर आधारित इस फिल्म में अनुपम खेर, पल्लवी जोशी, मिथुन चक्रवर्ती, दर्शन कुमार और अन्य कलाकार थे.

इस दौरान उन्होंने कहा था कि इतिहास को सही संदर्भ में पेश किया जाना चाहिए. जिस तरह किताबें, कविता और साहित्य इसमें भूमिका निभाते हैं, उसी तरह फिल्में भी ऐसा कर सकती हैं. प्रधानमंत्री ने फिल्म को लेकर विवाद के बीच कहा था, "आपने 'द कश्मीर फाइल्स' के बारे में चर्चा सुनी होगी, जो लोग अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का झंडा लेकर घूमते हैं, वे पिछले कुछ दिनों से परेशान हैं."

द केरल स्टोरी
इतना ही नहीं पिछले साल पीएम मोदी ने कर्नाटक में चुनाव प्रचार के दौरान हिंदी फिल्म 'द केरल स्टोरी' का भी जिक्र किया था और आरोप लगाया था कि कांग्रेस फिल्म का विरोध करने की कोशिश कर रही है.

प्रधानमंत्री ने बेल्लारी में कहा, "फिल्म 'द केरल स्टोरी' समाज में आतंकवाद के परिणामों को उजागर करने की कोशिश कर रही है, खासकर केरल जैसे राज्य में जो मेहनती, प्रतिभाशाली और बौद्धिक लोगों की खूबसूरत भूमि है. कांग्रेस पार्टी अब फिल्म पर प्रतिबंध लगाने और आतंकवादी तत्वों का समर्थन करने की कोशिश कर रही है."

यह भी पढ़ें- सीनियर्स की रैगिंग के चलते MBBS छात्र की मौत, कॉलेज की एंटी-रैगिंग कमेटी ने शुरू की जांच

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' की तारीफ की और कहा कि 'सच्चाई सामने आ गई है'. प्रधानमंत्री एक एक्स यूजर को जवाब दे रहे थे, जिसने उन्हें शुक्रवार को रिलीज हुई फिल्म के ट्रेलर का वीडियो टैग किया था.

प्रधानमंत्री ने एक एक्स पोस्ट में कहा, “अच्छी बात कही. यह अच्छी बात है कि सच्चाई सामने आ गई है और वह भी ऐसे तरीके से जिससे आम लोग इसे देख सकें. एक फर्जी कहानी सीमित समय तक ही चल सकती है. आखिरकार, तथ्य हमेशा सामने आते हैं!"

साबरमती एक्सप्रेस के कोच में आग लगनी की घटना पर बेस्ड है फिल्म
द साबरमती रिपोर्ट 27 फरवरी 2002 को गुजरात के गोधरा स्टेशन के पास साबरमती एक्सप्रेस के एस-6 कोच में आग लगाने की घटना पर आधारित है, जिसमें अयोध्या से लौट रहे 59 हिंदू श्रद्धालुओं की जलकर मौत हो गई थी. इस घटना के कारण उस साल गुजरात में दंगे भड़क गए थे.

इस फिल्म को शोभा कपूर, एकता कपूर, अमूल वी मोहन और अंशुल मोहन ने प्रोड्यूस किया है, जबकि इसका डायरेक्शन धीरज सरना ने किया है. फिल्म में विक्रांत मैसी, राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा मुख्य भूमिका में हैं.

पीएम मोदी ने की थी द कश्मीर फाइल्स की तारीफ
यह पहली बार नहीं है, जब पीएम मोदी ने किसी फिल्म की तारीफ की हो. इससे पहले 2022 में उन्होंने विवेक अग्निहोत्री की 'द कश्मीर फाइल्स' की सरहाना की थी. 1990 में घाटी से कश्मीरी पंडितों के पलायन पर आधारित इस फिल्म में अनुपम खेर, पल्लवी जोशी, मिथुन चक्रवर्ती, दर्शन कुमार और अन्य कलाकार थे.

इस दौरान उन्होंने कहा था कि इतिहास को सही संदर्भ में पेश किया जाना चाहिए. जिस तरह किताबें, कविता और साहित्य इसमें भूमिका निभाते हैं, उसी तरह फिल्में भी ऐसा कर सकती हैं. प्रधानमंत्री ने फिल्म को लेकर विवाद के बीच कहा था, "आपने 'द कश्मीर फाइल्स' के बारे में चर्चा सुनी होगी, जो लोग अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का झंडा लेकर घूमते हैं, वे पिछले कुछ दिनों से परेशान हैं."

द केरल स्टोरी
इतना ही नहीं पिछले साल पीएम मोदी ने कर्नाटक में चुनाव प्रचार के दौरान हिंदी फिल्म 'द केरल स्टोरी' का भी जिक्र किया था और आरोप लगाया था कि कांग्रेस फिल्म का विरोध करने की कोशिश कर रही है.

प्रधानमंत्री ने बेल्लारी में कहा, "फिल्म 'द केरल स्टोरी' समाज में आतंकवाद के परिणामों को उजागर करने की कोशिश कर रही है, खासकर केरल जैसे राज्य में जो मेहनती, प्रतिभाशाली और बौद्धिक लोगों की खूबसूरत भूमि है. कांग्रेस पार्टी अब फिल्म पर प्रतिबंध लगाने और आतंकवादी तत्वों का समर्थन करने की कोशिश कर रही है."

यह भी पढ़ें- सीनियर्स की रैगिंग के चलते MBBS छात्र की मौत, कॉलेज की एंटी-रैगिंग कमेटी ने शुरू की जांच

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.