नई दिल्ली: दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव के बीच लगातार नेताओं का दल बदल जारी है. आम आदमी पार्टी के नेता बीजेपी में जा रहे हैं. तो बीजेपी के नेता आम आदमी पार्टी में शामिल हो रहे हैं. यही हाल कांग्रेस पार्टी का भी है. हालांकि नेताओं का दल बदल कितना राजनीतिक पार्टियों को फायदा पहुंचा पाएगा, यह तो आने वाला वक्त यानी की 8 फरवरी के नतीजे ही बता पाएंगे. लेकिन दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी और कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है.
दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, नई दिल्ली से बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज, भाजपा नेता सरदार अरविंद सिंह लवली, के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी और आम आदमी पार्टी के दर्जनों की संख्या में अलग-अलग विधानसभा क्षेत्र से नेताओं ने बीजेपी का दामन थामा है. इसमें गुरु रविदास कमेटी के अध्यक्ष ब्रह्म प्रकाश गुलाटी के साथ दिल्ली के गांधीनगर दिल्ली कैंट आरके पुरम कालकाजी समिति अन्य जगहों से कांग्रेस पार्टी और आम आदमी पार्टी के नेताओं ने बीजेपी का दामन थामा है.
कांग्रेस और AAP के कई नेता भाजपा में शामिल: बीजेपी में शामिल होने के बाद गुरु रविदास कमेटी के अध्यक्ष ब्रह्म प्रकाश गुलाटी ने बताया कि अभी शामिल होने का यह है कि जिस प्रकार से भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिनके द्वारा गुरु रविदास के सम्मान में उन्होंने काम किया है. जिस प्रकार से बनारस में रविदास जी को जन्म भूमि बनारस में बहुत सारी विकास योजनाएं आरंभ की. पक्की सड़क बनाई, हाईवे बने, विश्राम घर बनाए, इस प्रकार मध्य प्रदेश में गुरु रविदास का विशाल मंदिर सागर में बनाया जा रहा है.
केजरीवाल पर वादे पूरा ना करने का आरोप: दिल्ली विधानसभा चुनाव के बीच आज दिल्ली के अलग-अलग विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पार्टी के कई नेताओं ने बीजेपी का दामन थामा है. दामन थामने वाले नेताओं ने आम आदमी पार्टी के प्रति नाराजगी जाहिर की, और कहा कि अरविंद केजरीवाल ने जो वादा किया था वह पूरा नहीं कर पा रहे हैं, इसी वजह से हम भारतीय जनता पार्टी के साथ एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों की वजह से भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम रहे हैं.
ये भी पढ़ें: