मुंबई: महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या मामले की जांच कर रही मुंबई क्राइम ब्रांच को बड़ी सफलता मिली है. क्राइम ब्रांच ने रविवार को महाराष्ट्र के अकोला से एक आरोपी को गिरफ्तार किया, जो गुजरात का रहने वाला है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस हत्याकांड में अब तक 25 आरोपियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है.
मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच के अधिकारी ने कहा कि गुजरात के आणंद जिले के रहने वाले सलमानभाई इकबालभाई वोहरा को अकोला के बालापुर से स्थानीय पुलिस की मदद से गिरफ्तार किया गया.
66 वर्षीय एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की पिछले महीने 12 अक्टूबर को बांद्रा ईस्ट के निर्मल नगर इलाके में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जब वह अपने बेटे जीशान सिद्दीकी के कार्यालय पर गए हुए थे.
अधिकारी ने कहा कि वोहरा ने इस साल मई में एक बैंक खाता खोला था और गिरफ्तार आरोपी गुरमेल सिंह, रूपेश मोहोल और हरीशकुमार के भाई नरेश कुमार सिंह को पैसे दिए थे. पुलिस के मुताबिक, उसने हत्याकांड में शामिल अन्य लोगों की भी मदद की थी.
बहराइच से शूटर शिवकुमार की हुई थी गिरफ्तारी
हरियाणा के गुरमेल सिंह और उत्तर प्रदेश के धर्मराज कश्यप को हत्या के तुरंत बाद पुलिस ने मौके से गिरफ्तार किया था. पुलिस को हाल ही में इस मामले में बड़ी सफलता तब मिली, जब उसने उत्तर प्रदेश के बहराइच से कथित मुख्य शूटर शिवकुमार गौतम को गिरफ्तार किया. पुलिस के मुताबिक, गौतम 12 अक्टूबर से फरार था और नेपाल भागने की कोशिश कर रहा था, इस दौरान उसे पकड़ा गया.
यह भी पढ़ें- सीनियर्स की रैगिंग के चलते MBBS छात्र की मौत, कॉलेज की एंटी-रैगिंग कमेटी ने शुरू की जांच