नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के सेक्टर 168 में दोस्तपुर मंगरौली में रविवार सुबह 28 वर्षीय युवक की हत्या कर दी गई. उसका शव घर से करीब 100 मीटर दूर एक घर में मिला. सूचना के बाद थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई. पुलिस ने बताया कि गांव में अजीत सिंह उर्फ जीतू परिवार के साथ रहते थे. शुक्रवार सुबह उनका शव घर के पास एक घर में मिलने से सनसनी फैल गई. स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना तुरंत पुलिस को दी. अधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया. परिजनों की शिकायत पर एक्सप्रेसवे थाने की पुलिस ने छह नामजद के खिलाफ रविवार को मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है. पांच नामजद आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
घर के पास लहूलुहान हालत में मिला शव, शरीर पर चोट के 12 से अधिक निशान: 28 वर्षीय अजीत सिंह उर्फ जीतू गांव में परिवार के साथ रहता है. रविवार सुबह घर के पास वह मृत अवस्था में लहूलुहान हालत में मिला. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया. गांव के कुछ लोगों पर पुरानी रंजिश में हत्या करने का आरोप है. जैसे ही जीतू की मौत की जानकारी परिजनों को हुई घर में चीख पुकार मच गई. पूरा गांव मृतक के घर के पास एकत्र हो गया.
24 घंटे के भीतर आरोपियों को गिरफ्तार करने का आश्वासन: सूचना मिलते ही डीसीपी, एडिशनल डीसीपी और एसीपी सहित कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई. हत्यारोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर परिजन अड़े रहे, हालांकि पुलिस ने जब 24 घंटे के भीतर आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया तो परिजन मान गए. मृतक के चाचा की शिकायत पर प्रीतम, हरेंद्र, उधम पंडित, मोहित पंडित, मनीष और अंकुश के खिलाफ हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज हुआ है. प्रीतम, हरेंद्र और मनीष मृतक के गांव के ही हैं.
प्लॉट विवाद में हत्या की आशंका: स्थानीय लोग यह भी आशंका जता रहे हैं कि जीतू की हत्या कहीं और की गई पर शव घर के पास लाकर फेंक दिया गया. जीतू के परिजनों ने बताया कि मृतक के गले, पेट, सीने, चेहरे और माथे अन्य हिस्से में चोट के निशान हैं. वहीं सीने के बाएं तरफ गंभीर घाव है. आशंका जताई जा रही है, प्लॉट के विवाद में हत्या की वारदात को अंजाम दिया है.
पिता की भी हो चुकी है हत्या: मृतक के पिता जयराम सिंह गुर्जर की सात साल पहले पड़ोसी विशंभर शर्मा ने हत्या कर दी थी. आरोपी जेल में सजा काट रहा है. मृतक का भाई कपिल सिंह खुद की डेयरी चलाता है. मृतक अजीत शादीशुदा था, एक बेटी भी है. जीतू ठेके पर ट्रैक्टर ट्राली चलवाता था. मुआवजे की रकम भी जीतू को मिली हुई है. परिजनों ने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है. पुलिस अधिकारियों ने मृतक के परिजनों को सुरक्षा का भरोसा दिया है. घटनास्थल के आसपास लगे दस सीसीटीवी फुटेज को पुलिस टीम ने खंगाला, पर कोई अहम सुराग पुलिस के हाथ नहीं लगा. घर के पीछे स्कूल है. कहा जा रहा है कि स्कूल के गेट पर लगे कैमरे में अहम सुराग मिल सकते हैं.
परिजनों ने दर्ज कराई थी गुमशुदगी रिपोर्ट: परिवार के लोगों का कहना है कि रात में जब जीतू घर नहीं लौटा था तो पुलिस को इसकी जानकारी दी गई थी. जीतू की तलाश में पुलिस की टीमें लगी हुई थीं, इसी दौरान सुबह उसका शव घर के पास ही मिल गया. गांव के लोगों ने बताया कि कुछ शराबी युवकों के साथ जीतू का उठना बैठना था. वह पहले भी कई बार देर रात तक लौटा था. परिजनों को उम्मीद थी कि बेटा दोस्तों के साथ होगा और सकुशल वापस आ जाएगा . जैसे ही जीतू की पत्नी को मौत की जानकारी हुई वह बेसुध हो गई.
ये भी पढ़ें: