नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले दिल्ली सरकार में मंत्री कैलाश गहलोत ने मंत्री पद से इस्तीफा देकर सबको चौंका दिया है. वहीं पार्टी को भी इससे तगड़ा झटका लगा है. अपने इस्तीफे में कैलाश गहलोत ने आरोप लगाया है कि पार्टी की रुचि जनता से किए वादों को पूरा करने में नहीं है और पार्टी अपना समय केवल केंद्र सरकार से वाद विवाद करने में नष्ट करती रहती है. केंद्र सरकार से तालमेल न होने के कारण जनहित के कार्य नहीं हो पाते, जिससे जनता को जो सुविधाएं मिलनी चाहिए वह नहीं मिल पाती हैं. इसपर लगातार नेताओं की प्रतिक्रिया भी आ रही है.
इसी क्रम में गाजियाबाद के लोनी के विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने भी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि अरविंद केजरीवाल ने भ्रष्टाचार के नई कीर्तिमान रचने का काम किया है. भारत में सबसे अधिक टैक्स पेयर्स दिल्ली में है. कैलाश गहलोत ने आज जो निर्णय लिया है, वो भी कहीं न कहीं आम आदमी पार्टी शासित सरकार के भ्रष्टाचार से खुद को बचाने की कोशिश है. आप सरकार की नींव आज गिर पड़ी है. अरविंद केजरीवाल अब किसी भी कीमत पर बचने वाले नहीं है और उन्हें निश्चित तौर पर सजा होगी. अरविंद केजरीवाल खुद को कट्टर ईमानदार कहकर सत्ता में आए थे, लेकिन वो सबसे भ्रष्ट हैं.
अन्य नेताओं ने लिया आड़े हाथ: बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है जब बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा हो. इससे पहले भी पार्टी व अरविंद केजरीवाल पर कई गंभीर आरोप लगा चुके हैं. वहीं कैलाश गहलोत के इस्तीफे पर दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, प्रवीण शंकर कपूर व दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने भी प्रतिक्रिया देते हुए आम आदमी पार्टी को आड़े हाथों लिया है.
यह भी पढ़ें- कैलाश गहलोत ने छोड़ा आम आदमी पार्टी का साथ, भाजपा खुश, जानें किसने क्या कहा ?
यह भी पढ़ें- दिल्ली में चढ़ा सियासी पारा, भाजपा से दो बार विधायक अनिल झा AAP में हुए शामिल