नई दिल्ली: इंडिया सीमेंट्स के प्रमोटर एन श्रीनिवासन और परिवार सीमेंट निर्माता कंपनी में अपनी हिस्सेदारी अल्ट्राटेक सीमेंट को बेच रहा है. इसका असर चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के स्वामित्व पर नहीं पड़ेंगा. भले ही उनकी होल्डिंग कंपनी इंडिया सीमेंट्स के प्रमोटर एन श्रीनिवासन और परिवार के पास है. इस डील से CSK के नियंत्रक शेयरधारक को कोई परेशानी नहीं होगी. क्योंकि श्रीनिवासन और उनके परिवार के पास फ्रैंचाइजी का 28.14 फीसदी हिस्सा है.
अल्ट्राटेक सीमेंट ने कहा है कि उनके बोर्ड ने इंडिया सीमेंट्स में अपने प्रमोटरों और सहयोगियों से 32.72 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने की मंजूरी दे दी है. यह जून में 268 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर 22.77 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने की उनकी खरीद को और मजबूत करेगा. इस लेटेस्ट लेनदेन से इंडिया सीमेंट्स में अल्ट्राटेक का स्वामित्व बढ़कर 55.99 फीसदी हो जाएगा.