नई दिल्ली:वित्त वर्ष 2024-25 का पहला महीना अपने खत्म होने को है. अगले महीने आपको बैंकों से जुड़ा कोई काम है तो जान लें कि मई 2024 में बैंक कितने दिन बंद रहेंगे. बता दें कि मई में वीकेंड को छोड़कर नौ दिन बैंक बंद रहेंगे. इसके अलावा भारतीय रिजर्व बैंक के अनुसार लोकसभा चुनाव के मतदान के कारण बैंकों में छुट्टियां रहेंगी. अलग-अलग धार्मिक छुट्टियों और वीकेंड की छुट्टियों के कारण, बैंक ग्राहकों को मई में अपने बैंकों में कम से कम 9 नॉन-वर्किंग-डे की योजना बनानी होगी
इन दिनों मई में बंद रहेगा बैंक
- 1 मई-मई दिवस या मजदूर दिवस के कारण प्रमुख शहरों में बैंक परिचालन बंद रहेगा. इसके अलावा, मुंबई, नागपुर और बेलापुर में महाराष्ट्र दिवस के अवसर पर बैंकों में छुट्टी रहेगी.
- 7 मई- इस दिन लोकसभा चुनाव के लिए मतदान के कारण अहमदाबाद, पणजी, भोपाल और रायपुर में बैंकों की छुट्टियां रहेंगी.
- 8 मई-रवींद्रनाथ टैगोर की जयंती के कारण कोलकाता में बैंक बंद रहेंगे.
- 10 मई-इस दिन बसव जयंती के कारण बेंगलुरु में बैंकों की छुट्टी रहेगी.
- 13 मई- लोकसभा चुनाव के कारण इस दिन श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे.
- 16 मई-सिक्किम की राजधानी गंगटोक में राज्य दिवस समारोह के कारण बैंक अवकाश रहेगा.
- 20 मई- चुनाव के लिए वोटिंग के कारण मुंबई और बेलापुर में बैंकों की छुट्टी रहेगी.
- 23 मई- बुद्ध पूर्णिमा के कारण प्रमुख शहरों में बैंक बंद रहेंगे.
- 25 मई- लोकसभा चुनाव के कारण अगरतला और भुवनेश्वर में बैंक बंद रहेंगे.