बेंगलुरु: बेंगलुरु की सुब्रमण्यपुर पुलिस ने अपने ऑटिस्टिक बच्चे की गला दबाकर हत्या करने की आरोपी मां को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने कहा अपनी साढ़े तीन साल की बच्ची प्रीतिका की हत्या के आरोप में गिरफ्तार आरोपी महिला का नाम राम्या (35) है.
सुब्रमण्यपुर के मंजूनाथ नगर में रहने वाली राम्या एक गृहिणी है. उसका पति वेंकटेश नॉर्वे में सॉफ्टवेयर इंजीनियर है. राम्या के ससुर और सास वजारहल्ली में रहते हैं. 11 साल पहले शादी के बंधन में बंधे राम्या दंपत्ति के घर जुड़वां बच्चियां पैदा हुईं. इन 3 साल और 10 महीनों में प्रीतिका मानसिक बीमारी से पीड़ित रही. दूसरा बच्चा स्वस्थ है, लेकिन बीमारी के कारण प्रीतिका को स्कूल नहीं भेजा गया.
बच्ची की बीमारी से आहत होकर राम्या ने बच्ची की गला घोंटकर हत्या कर दी. बाद में वह अस्पताल आई और बच्चे को दिखाया. अस्पताल के डॉक्टर द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर पुलिस ने राम्या को गिरफ्तार कर लिया. शव को पोस्टमार्टम के लिए KIMS अस्पताल भेज दिया गया. नॉर्वे में मौजूद पति को सूचना दे दी गई है. पुलिस ने कहा कि वह जांच कर रही है.