बिहार

bihar

ETV Bharat / bharat

बिहार में महिला और 3 बच्चियों की गंडासे से काटकर हत्या, पारिवारिक कलह में हुआ कत्ल, पति फरार - Murder in Motihari - MURDER IN MOTIHARI

बिहार के मोतिहारी में पारिवारिक कलह में एक पति हैवान बन बैठा और उसने अपनी पत्नी और 3 बच्चियों को गंडासे (Axe) से काटकर नृशंश हत्या कर दी. इस वारदात से पूरा इलाका हैरान है. आरोपी फरार है, पुलिस को भी शक है कि आरोपी कोई और नहीं बल्कि उसका पति ही है..

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 29, 2024, 8:57 AM IST

Updated : Mar 29, 2024, 11:34 AM IST

मोतिहारी : बिहार के मोतिहारी में एक महिला और 3 बच्चियों समेत 4 की निर्मम हत्या से सनसनी फैल गई. हत्या इतनी बेरहमी से की गई कि सुनने वाले भी स्तब्ध हैं. आरोप है कि महिला के पति ने अपने 3 बच्चियों और पत्नी को चारा काटने वाले गंडासे से काटा डाला. इस मामले में मृतक महिला का पति फरार है इसलिए पुलिस को शक है कि वारदात के पीछे पति का ही हाथ है.

मोतिहारी में 4 लोगों की एकसाथ हत्या : पारिवारिक कलह की बात भी सामने आ रही है. आरोपी पति का नाम ईदू मियां है और वो हत्या की वारदात से ही फरार है. पुलिस उसकी सरगर्मी से तलाश कर रही है. पुलिस ने बताया कि आरोपी हाल ही में जेल से छूटकर आया था, और उसने इस कांड को अंजाम दिया. मृत महिला उसकी दूसरी पत्नी थी. डीएसपी रंजन कुमार समेत कई थानों की पुलिस गांव में पहुंच चुकी है.

''घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय थाना और पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचा. जहां तीन बच्ची और एक महिला का शव पड़ा था. आरोपी पति ईदू अंसारी फरार है. एफएसएल और डॉग स्क्वायड टीम को बुलाया गया है. घटना की जांच की जा रही है. ईदु मियां छह माह पूर्व जेल से छूटकर आया है. चार साल पहले उसका परिवार यहां आकर बस गया था. ईदू मियां की यह दूसरी पत्नी थी.''- रंजन कुमार, डीएसपी, अरेराज

आरोपी पति फरार: एक साथ एक ही परिवार के 4 लोगों की हत्या से पूरा इलाका सदमे में है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया है. मौके पर सभी सबूतों को पुलिस इकट्ठा कर रही है. प्रथम दृष्टया ये पूरा मामला पारिवारिक कलह का बताया जा रहा है. पुलिस की जांच जारी है.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Mar 29, 2024, 11:34 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details