बिहार

bihar

ETV Bharat / bharat

फ्री की नौकरानी के चक्कर में पत्नी ने कर दिया कांड! दिल्ली से भागलपुर आकर करायी पति की दूसरी शादी - wedding for maid in bihar - WEDDING FOR MAID IN BIHAR

Wedding For Maid In Bhagalpur: भागलपुर की एक अजीबोगरीब घटना ने जुदाई फिल्म की याद दिला दी है. जुदाई फिल्म में पत्नी (श्रीदेवी) ने अपने पति (अनिल कपूर) की पैसों के लालच में एक अमीर लड़की (उर्मिला मातोंडकर) से शादी करवा दी थी. ठीक ऐसे ही एक महिला ने अपने पति की दूसरी शादी करवा दी. फर्क बस इतना है कि महिला को एक परमनेंट नौकरानी चाहिए थी. जानें पूरा मामला

भागलपुर में नौकरानी के लिए शादी
भागलपुर में नौकरानी के लिए शादी (Etv Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 30, 2024, 4:53 PM IST

भागलपुर:आज के दौर में नौकरानी की बहुत जरूरत होती है. खासकर तब जब पति और पत्नी दोनों वर्किंग हों. ऐसे में नौकरानी (Maid) का महत्व बहुत बढ़ जाता है. जिले से एक ऐसा अजब गजब मामला सामने आया है जिसकी चर्चा सभी कर रहे हैं. पत्नी को फ्री में चौबीसों घंटे घर पर रहकर काम करने वाली परमानेंट नौकरानी चाहिए थी. इसके लिए पत्नी ने पति कीदूसरी शादी करवा दी. कब कैसे क्या हुआ विस्तार से जानें..

2 मई को धोखे से करायी शादी: चंचल (बदला हुआ नाम) ने इस पूरी घटना के बारे में विस्तार से बताया है. उसने बताया कि उसका पति अपनी पत्नी और दो बच्चों (एक लड़का, एक लड़की) के साथ दिल्ली में रहता है. पत्नी ने अपने ही पति को अपना देवर बताया था और चंचल से उसकी हिंदू रीति रिवाज के साथ 2 मई 2024 को शादी करवा दी.

'शादी के बाद दिल्ली चली गई': चंचल बताती है कि शादी से वह बहुत खुश थी. मुंगेर के खड़गपुर थाना क्षेत्र के लड़के के साथ उसकी शादी हुई थी. शादी के दो दिन बाद 4 मई को वह अपने पति के साथ दिल्ली चली गई, जहां वह (पति) एक प्राइवेट बैंक में मैनेजर के पद पर कार्यरत है.

ऐसे आया मामला सामने:चंचल ने बताया कि दिल्ली में उसने देखा कि उसका पति अपनी भाभी के साथ रह रहा है. दोनों एक साथ एक कमरे रह रहे थे. तब चंचल ने पूछा कि यह क्या हो रहा है? इसपर पति ने बताया कि वह उसकी भाभी नहीं बल्कि पहली पत्नी है और नौकरानी के लिए चंचल से उसने शादी की है. पहली पत्नी ने चंचल से कहा कि "मेरी नौकरी लगने वाली थी इसलिए नौकरानी चाहिए थी. मेरी नौकरी नहीं लगी तो फिलहाल तुम घर वापस जा सकती हो."

जान से मारने की धमकी: चंचल ने बताया कि मेरी धोखे से शादी करायी गई. मेरे पिता रिक्शा चलाकर परिवार का भरण पोषण करते हैं. गरीब घर की लड़की को देख उन्होंने हमसे शादी की. दिल्ली जाने के बाद उन्होंने कहा कि मैंने नौकरानी के लिए तुमसे शादी की थी. इसका विरोध करने पर मुझे जान से मारने की धमकी देने लगे. पति ने कहा कि रहना है तो रहो, दोनों को रखेंगे. घर का सारा काम तुम्हें ही करना पड़ेगा.

"मैंने उन लोगों की शर्तों को मानने से इनकार कर दिया. जिसके बाद पहली पत्नी मेरे साथ मारपीट और गाली गलौज करने लगी. फिर मुझे मारपीट कर घर से निकाल दिया. किसी तरह से मैं दिल्ली से भागलपुर पहुंची."- चंचच (बदला हुआ नाम), पीड़िता

पीड़िता को न्याय का इंतजार:जिन आंखों में कई सपने सजाए चंचल दिल्ली गई थी उन्हीं आंखों में आंसू लेकर शादी के 20 दिन बाद मंगलवार को वापस भागलपुर आ गई. उसके बाद पीड़िता ने महिला थाने में लिखित शिकायत कर आरोपी पति के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. चंचल को आज भी यकीन नहीं हो रहा है कि महज नौकरानी की चाहत ने पति-पत्नी ने मिलकर उसे इतना बड़ा धोखा दिया और उसकी जिंदगी बर्बाद कर दी. अब उसे न्याय का इंतजार है.

"मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस कार्रवाई कर रही है. पूरे मामले की जांच की जा रही है."-किरण सोनी,महिला थाना प्रभारी

इसे भी पढ़ें-

Bhagalpur News: शादी में दूल्हा और दुल्हन ने वरमाला के समय माइक पर खाई जिंदगी भर साथ रहने की कसमे

इस्लाम त्याग कर अपनाया सनातन धर्म: हिंदू लड़के से कर ली शादी तो घरवालों ने कहा- 'जान से मार देंगे'

मुजफ्फरपुर में लव मैरिज के 20 दिन बाद पति फरार, रोती हुई थाने पहुंची लड़की - Muzaffarpur Love Marriage

ABOUT THE AUTHOR

...view details