भागलपुर:आज के दौर में नौकरानी की बहुत जरूरत होती है. खासकर तब जब पति और पत्नी दोनों वर्किंग हों. ऐसे में नौकरानी (Maid) का महत्व बहुत बढ़ जाता है. जिले से एक ऐसा अजब गजब मामला सामने आया है जिसकी चर्चा सभी कर रहे हैं. पत्नी को फ्री में चौबीसों घंटे घर पर रहकर काम करने वाली परमानेंट नौकरानी चाहिए थी. इसके लिए पत्नी ने पति कीदूसरी शादी करवा दी. कब कैसे क्या हुआ विस्तार से जानें..
2 मई को धोखे से करायी शादी: चंचल (बदला हुआ नाम) ने इस पूरी घटना के बारे में विस्तार से बताया है. उसने बताया कि उसका पति अपनी पत्नी और दो बच्चों (एक लड़का, एक लड़की) के साथ दिल्ली में रहता है. पत्नी ने अपने ही पति को अपना देवर बताया था और चंचल से उसकी हिंदू रीति रिवाज के साथ 2 मई 2024 को शादी करवा दी.
'शादी के बाद दिल्ली चली गई': चंचल बताती है कि शादी से वह बहुत खुश थी. मुंगेर के खड़गपुर थाना क्षेत्र के लड़के के साथ उसकी शादी हुई थी. शादी के दो दिन बाद 4 मई को वह अपने पति के साथ दिल्ली चली गई, जहां वह (पति) एक प्राइवेट बैंक में मैनेजर के पद पर कार्यरत है.
ऐसे आया मामला सामने:चंचल ने बताया कि दिल्ली में उसने देखा कि उसका पति अपनी भाभी के साथ रह रहा है. दोनों एक साथ एक कमरे रह रहे थे. तब चंचल ने पूछा कि यह क्या हो रहा है? इसपर पति ने बताया कि वह उसकी भाभी नहीं बल्कि पहली पत्नी है और नौकरानी के लिए चंचल से उसने शादी की है. पहली पत्नी ने चंचल से कहा कि "मेरी नौकरी लगने वाली थी इसलिए नौकरानी चाहिए थी. मेरी नौकरी नहीं लगी तो फिलहाल तुम घर वापस जा सकती हो."
जान से मारने की धमकी: चंचल ने बताया कि मेरी धोखे से शादी करायी गई. मेरे पिता रिक्शा चलाकर परिवार का भरण पोषण करते हैं. गरीब घर की लड़की को देख उन्होंने हमसे शादी की. दिल्ली जाने के बाद उन्होंने कहा कि मैंने नौकरानी के लिए तुमसे शादी की थी. इसका विरोध करने पर मुझे जान से मारने की धमकी देने लगे. पति ने कहा कि रहना है तो रहो, दोनों को रखेंगे. घर का सारा काम तुम्हें ही करना पड़ेगा.
"मैंने उन लोगों की शर्तों को मानने से इनकार कर दिया. जिसके बाद पहली पत्नी मेरे साथ मारपीट और गाली गलौज करने लगी. फिर मुझे मारपीट कर घर से निकाल दिया. किसी तरह से मैं दिल्ली से भागलपुर पहुंची."- चंचच (बदला हुआ नाम), पीड़िता