पटना : कहने को तो कहा जा रहा है कि बिहार एनडीए में सीटों का बंटवारा हो चुका है, ऑल इज वेल है. पर दिल्ली में जो कुछ चल रहा है उससे तो साफ होता है कि पिक्चर अभी बाकी है. बिहार एनडीए के इस फिल्म में एक अभिनेता ऐसे भी हैं, जिसको लेकर सस्पेंश बरकरार है, वो नाम है पशुपति पारस. वैसे तो उनकी पार्टी के नेता कह रहे हैं कि हम पीएम मोदी के साथ है. पर जिस प्रकार से शुक्रवार को फिर से बैठक बुलाई गई है उससे तो यही लगता है पूरी स्क्रिप्ट नहीं लिखी गयी है.
'PM मोदी का निर्णय सर्वोपरी' :दरअसल, गुरुवार को आरएलजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस की अध्यक्षता में उनके दिल्ली स्थित आवास पर पार्टी के नेताओं की बैठक हुई. बैठक में सांसद प्रिंस राज, सांसद चंदन सिंह एवं सांसद महबूब अली कैसर शामिल हुए. प्रिंस राज ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) के माध्यम से जानकारी दी,''हमारी पार्टी रालोजपा, एनडीए का अभिन्न अंग है! प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के साथ-साथ हमारे भी नेता हैं. उनका निर्णय हमारे लिए सर्वोपरि है.''
चिराग से मिले महबूब अली कैसर :मतलब प्रिंस राज ने एनडीए के साथ रहने की बात कही. पर जिस तरह से उनके नेता छिटक रहे हैं, उससे प्रश्न उठने लगा कहीं आरएलजेपी टूट तो नहीं रही है. उनकी पार्टी की एक सांसद वीना देवी पहले से ही चिराग पासवान के साथ चली गयी थी, अब महबूब अली कैसर भी मीटिंग कर लिए हैं. चिराग को डाइनेमिक बता रहे हैं. मतलब वह भी चिराग की तरफ से उम्मीदवार बनना चाह रहे हैं.
''हम दिल्ली में आए थे, तो चिराग पासवान ने मिलने के लिए बुलाया. हम उनसे मिले हैं. हमलोग एनडीए के साथ हैं. अगर खगड़िया से चिराग पासवान मुझे टिकट देते हैं तो हम जरूर वहां से चुनाव लड़ेंगे''- महबूब अली कैसर, आरएलजेपी सांसद
RLJP का हाजीपुर पर दावा बरकरार :इधर, आरएलजेपी के नेता लगातार कह रहे हैं कि पशुपति पारस एनडीए में रहेंगे, और हाजीपुर से ही चुनाव लड़ेंगे. लोजपा (पारस) के मुख्य प्रवक्ता श्रवण कुमार अग्रवाल ने कहा कि किसी के दावे पर हम कुछ नहीं बोलेंगे, लेकिन पशुपति कुमार पारस हाजीपुर से सांसद हैं और एनडीए अलायंस से वे हाजीपुर सीट से चुनाव लड़ेंगे. वैसे पार्टी के नेताओं ने पारस जी को फैसला लेने के लिए अधिकृत कर दिया है.
''बीजेपी (मोदी, अमित शाह, नड्डा) का जो भी फैसला होगा हमारी पार्टी को स्वीकार्य होगा. हाजीपुर सीट से पीछे नहीं हटेंगे. बीजेपी के शिर्ष नेतृत्व के साथ हमारी लगातार वार्ता चल रही है. अभी कोई फैसला नहीं हुआ है.''- श्रवण कुमार अग्रवाल, मुख्य प्रवक्ता, आरएलजेपी
RLJP की क्यों बुलाई गई बैठक ? : बता दें कि, बुधवार को लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान की जेपी नड्डा के साथ बैठक हुई थी. उसके बाद जिस तरीके से चिराग पासवान की पार्टी की तरफ से यह दावा किया गया की सीट को लेकर फैसला हो गया है. 5 सीट लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) को दिया गया है. इसके बाद अचानक राजनीतिक हलचल तेज हुई. कल देर रात भी पशुपति कुमार पारस के आवास पर चंदन सिंह और प्रिंस राज की बैठक हुई. आज दोपहर फिर से सभी सांसदों और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सूरजभान सिंह को बैठक में बुलाया गया.