नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2024 के सांतवे चरण के लिए 1 जून को वोटिंग होगी. आखिरी चरण में 57 सीटों पर शनिवार वोट डाले जाएंगे. इस चरण में पंजाब की 13, उत्तर प्रदेश की 13, बिहार की आठ, ओडिशा की 6, हिमाचल प्रदेश की 4, झारखंड की 3 और चंडीगढ़ लोकसभा सीट चुनाव होगा. वहीं, अंतिम चरण में पश्चिम बंगाल की 9 सीटों पर भी वोट डाले जाएंगे.
सातवें चरण में पश्चिम बंगाल की जिन सीटों पर वोटिंग होनी है, उनमें दमदम, बारासात, बशीरहाट, जयनगर, मथुरापुर, डायमंड हार्बर, जादवपुर, कोलकाता दक्षिण, कोलकाता उत्तर संसदीय क्षेत्र शामिल हैं. आगामी चुनावों में पश्चिम बंगाल की सीटों पर विभिन्न राजनीतिक दलों के उम्मीदवारों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिल सकती है.
दमदम सीट पर सौगत रॉय मैदान में
दमदम लोकसभा सीट पर तृणमूल कांग्रेस (TMC) के सौगत रॉय का मुकाबला भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सिलभद्र दत्ता और सीपीआईएम के सुजान चक्रवर्ती से है. वहीं, बारासात में डॉ काकोली घोष दस्तीदार का मुकाबला बीजेपी के स्वपन मजूमदार और सीपीआईएम के संजीव चटर्जी से है.