दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

वायनाड उपचुनाव, झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए लिए थम गया चुनाव प्रचार - WAYANAD BYPOLLS 2024

Wayanad bypolls 2024: वायनाड पर 13 नवंबर को उपचुनाव होने जा रहा है. झारखंड में इस दिन पहले चरण के लिए वोटिंग होगी.

WAYANAD BYPOLLS 2024
वायनाड उपचुनाव 2024 और झारखंड विधानसभा चुनाव का पहला चरण (Facebook / ANI / ETV Bharat)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 11, 2024, 11:40 AM IST

वायनाड/रांची: झारखंड विधानसभा के पहले चरण और केरल की वायनाड लोकसभा और चेलाक्कारा विधानसभा सीट पर 13 नवंबर को होने वाले उपचुनाव के लिए आज सोमवार शाम 5 बजे चुनाव प्रचार थम गया.

केरल की वायनाड लोकसभा और चेलाक्कारा विधानसभा सीट पर बुधवार 13 नवंबर को यहां वोटिंग होगी. वायनाड में कांग्रेस उम्मीदवार प्रियंका गांधी आज चुनाव प्रचार के आखिरी दिन दो रैलियों को संबोधित किया. इससे पहले उन्होंने एक रोड शो भी निकाला. इस दौरान उनके भाई और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी भी उनके साथ मौजूद रहे. जानकारी के मुताबिक प्रियंका की पहली रैली सुल्तान बाथरी में और दूसरी जनसभा थिरुवंबाडी में दोपहर 3 बजे हुई.

वहीं, लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट (एलडीएफ) के प्रत्याशी सत्यन मोकेरी शाम 4 बजे कलपेट्टा में एक रोड शो किया. जबकि भारतीय जनता पार्टी कैंडीडेट नाव्या हरिदास भी सुल्तान बाथरी के चुंगम में अपने अभियान का समापन किया.

प्रियंका के रोड शो के दौरान राहुल गांधी ने कहा कि मेरे लिए, वायनाड में बिताए पांच सालों ने मेरी राजनीति और मेरे काम के बारे में सोचने के तरीके को पूरी तरह से बदल दिया. क्योंकि जब मैं यहां आया तो मैंने पाया कि लोगों के साथ मेरा बिल्कुल अलग तरह का रिश्ता है. आम तौर पर राजनेताओं के तौर पर हमारा एक राजनीतिक रिश्ता होता है. यह एक लेन-देन वाला रिश्ता होता है. आपको हमारे लिए यह करना है, हम आपके लिए यह करेंगे, लेकिन वायनाड में, उस तरह का रिश्ता नहीं है और मुझे एक बात का एहसास भी हुआ. मैंने 2004 में राजनीति शुरू की और 2019 में मैं वायनाड का सांसद बन गया. अपनी राजनीति में 15 साल तक मैंने प्यार शब्द का इस्तेमाल नहीं किया. वायनाड आने के बाद, प्यार शब्द मेरी राजनीतिक शब्दावली में शामिल हो गया. जब मैं कन्याकुमारी से कश्मीर तक भारत जोड़ो यात्रा पर गया, तो उस यात्रा का मुख्य विचार प्यार और स्नेह को एक राजनीतिक साधन के रूप में इस्तेमाल करना था. मतलब अगर आपके सामने खड़ा व्यक्ति आपको गाली दे रहा है, आपसे नफरत करता है और आपको चोट पहुंचाना चाहता है, तो भी आप उसी तरह प्रतिक्रिया नहीं करते हैं. यानी मैंने वायनाड के लोगों से जो सीखा.

बता दें, राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव 2024 रायबरेली और वायनाड दो जगह से लड़ा था, लेकिन उन्होंने वायनाड सीट छोड़ दी थी. इस वजह से यहां उपचुनाव कराए जा रहे हैं. प्रियंका गांधी का यह पहला चुनाव है, अगर वे जीत जाती हैं तो गांधी परिवार की तीसरी शख्स होंगी जो लोकसभा जाएंगी.

प्रियंका गांधी ने अपने प्रचार में केंद्र सरकार को आड़े हाथ लिया. उन्होंने तमाम मुद्दों पर सरकार को घेरा और अपनी जीत के दावे किए. वहीं, बीजेपी की प्रत्याशी नाव्या हरिदास ने भी कांग्रेस और प्रियंका गांधी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि प्रियंका का आना और रोड शो करना मौसमी त्योहार की तरह है, जो केवल एक बार आता है. हरिदास ने आगे कहा कि अगर परिवार का प्रभुत्व किसी उम्मीदवार की महानता का मापदंड है, तो केवल वह (प्रियंका) ही इसका दावा कर सकती हैं. भाजपा के पास ऐसा कोई मापदंड नहीं है और मैं इस तरह के किसी प्रभुत्व का दावा नहीं कर सकती.

झारखंड विधानसभा चुनाव का पहला चरण
झारखंड विधानसभा की 81 सीटों पर दो चरणों में मतदान होगा. पहले चरण के लिए 13 नवंबर और दूसरे चरण के लिए 20 नवंबर को वोटिंग होगी और 23 नवंबर को मतों की गिनती की जाएगी. वहीं पहले चरण के लिए आज प्रचार प्रसार थम गया है. पहले चरण की 43 सीटों पर 683 प्रत्याशी मैदान में है.

पहले चरण के लिए 13 नवंबर को सुबह सात बजे से 43 विधानसभा सीटों के 15 हजार 344 बूथों पर चुनाव मैदान में खड़े कुल 683 प्रत्याशी की किस्मत का फैसला कुल 1 करोड़ 37 लाख 10 हजार 717 वोटर करेंगे. पहले चरण में कुल वोटरों में 68 लाख 73 हजार 455 पुरुष, 68 लाख 36 हजार 959 महिला और 303 थर्ड जेंडर शामिल हैं. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने चुनाव तैयारी पूरी कर लेने की बात कही है. उन्होंने कहा कि मतदान केन्द्र पर सभी आवश्यक प्रबंध किए गए हैं. मॉडल बूथ के अलावे सभी मतदान केंद्र से वेब कॉस्टिंग की सुविधा होगी. जिसके जरिए आयोग और जिला मुख्यालय कंट्रोल रुम से नजर रखी जायेगी.

पढ़ें: नाव्या हरिदास का नामांकन, बोलीं- प्रियंका का आना और रोड शो मौसमी त्योहार की तरह एक बार आता है

ABOUT THE AUTHOR

...view details