दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

नशे में धुत शख्स बिजली के पोल पर चढ़ गया, खतरनाक तारों पर लेट गया, फिर हुई जमकर पिटाई - MAN SLEEPING ON ELECTRIC WIRES

आंध्र प्रदेश से एक चौंकाने वाला वीडिया सामने आया है. एक शख्स शराब पीकर बिजली के पोल पर चढ़ गया. वह तारों पर लेट गया.

Man Found Sleeping on Electric Wires
नशे में धुत शख्स बिजली के खंभे पर चढ़ गया, सो गया (ETV Bharat)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 1, 2025, 6:20 PM IST

पालकोंडा: आंध्र प्रदेश के पार्वतीपुरम मान्यम जिल से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां पालकोंडा मंडल के एम सिंगापुरम गांव का एक मजदूर शराब पीकर बिजली के पोल पर चढ़ गया और खतरनाक तारों पर जाकर लेट गया. आसपास के लोग यह देखकर भयभीत हो गए. पूरे इलाके में शख्स की करतूत को देखकर हड़कंप मच गया.

शराब पीकर बिजली के पोल पर चढ़कर तांडव करने वाले शख्स का नाम एजाला वेंकन्ना है. वह मजदूरी का काम करता है. शराब पीने के बाद वह नशे में इतना धुत हो गया कि, उसे होश ही नहीं रहा कि, वह गांव के मुख्य केंद्र में स्थित बिजली के पोल पर चढ़ रहा है. उसके इस करतूत को देखकर परिवार वालों ने पहले तो उसे पोल से नीच उतरने को कहा. जब वह नहीं माना तो तीखी बहस शुरू हो गई.

नशे में धुत शख्स बिजली के पोल पर चढ़ गया (ETV Bharat)

खबर के मुताबिक, बिजली के पोल पर चढ़ने से पहले शराबी शख्स वेंकन्ना ने कथित तौर पर ट्रांसफॉर्मर पर बिजली की सप्लाई बंद कर दी थी, जिससे बिजली के झटके का तत्काल खतरा टल गया.

वेंकन्ना को तारों पर लटका हुआ देखकर चौंके हुए स्थानीय लोग शुरू में डर और अविश्वास से ग्रसित हो गए. कुछ लोग चिल्लाने लगे, जबकि अन्य ने अधिकारियों को सचेत करने की कोशिश की. कुछ समय बाद, उसे सुरक्षित रूप से नीचे उतारा गया और ग्रामीणों ने उसकी जमकर पिटाई की.

ये भी पढ़ें:साइबर क्राइम के लिए वॉट्सऐप का हो रहा सबसे ज्यादा यूज, टेलीग्राम-इंस्टाग्राम भी बने स्कैमर्स की पसंद: गृह मंत्रालय

ABOUT THE AUTHOR

...view details