दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

विजेंद्र गुप्ता बने दिल्ली विधानसभा के नए अध्यक्ष, जानिए CAG रिपोर्ट को लेकर क्या बोले ? - DELHI ASSEMBLY SPEAKER

विधानसभा अध्यक्ष बने विजेंद्र गुप्ता को शुभकामनाओं की जगह विपक्ष के आरोपों का करना पड़ा सामना.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 24, 2025, 5:21 PM IST

Updated : Feb 24, 2025, 6:01 PM IST

नई दिल्ली: विजेंद्र गुप्ता दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष चुने गए हैं. विजेंद्र गुप्ता के नाम का प्रस्ताव दिल्ली की नवनियुक्त मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने सदन में रखा. लेकिन, अध्यक्ष बनते ही विजेंद्र गुप्ता को विपक्ष के आरोपों का सामना करना पड़ा. नतीजा ये रहा कि सदन की कार्यवाही 15 मिनट के लिए स्थगित करनी पड़ी. विजेंद्र गुप्ता बार-बार विपक्ष को शांत करने की कोशिश करते रहे, लेकिन सफल नहीं हुए. अंत: सदस्यों को सीट पर बैठाने के लिए उन्हें खुद अपनी सीट से उठ खड़ा होना पड़ा.

दरअसल, आज विधानसभा सत्र के पहले दिन नवनिर्वाचित विधायकों के शपथ ग्रहण करने के बाद जब विधानसभा अध्यक्ष के नाम तय करने को लेकर मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने विजेंद्र गुप्ता का प्रस्ताव रखा, तो इसका समर्थन मनजिंदर सिंह सिरसा, प्रवेश वर्मा, कुलवंत राणा, रविन्द्र इंद्रराव ने समर्थन किया. प्रोटेम स्पीकर अरविंदर सिंह लवली ने सदस्यों से पूछा जो इनके समर्थन में हैं वो 'हां' बोले, तब सत्ता पक्ष के सदस्यों ने एक साथ हां का उदघोष किया, जिसके बाद प्रोटेम स्पीकर ने विजेंद्र गुप्ता को विधानसभा का स्पीकर बनाए जाने की घोषणा की. उसके बाद, मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और नेता विपक्ष आतिशी दोनों विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता को लेकर अध्यक्ष की कुर्सी तक आईं और पदभार ग्रहण किया.

विजेंद्र गुप्ता बने दिल्ली विधानसभा के नए अध्यक्ष (ETV BHARAT)

कैग रिपोर्ट सदन में पेश की जाएंगी: ईटीवी भारत से बातचीत में विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि विपक्ष जो आरोप लगा रही है तस्वीर हटाने का वो ठीक नहीं है. उनके दफ्तर में आज भी शहीद भगत सिंह और बाबा साहब अंबेडकर की तस्वीर लगी हुई है. मंगलवार को विधानसभा के पटल पर सीएजी की रिपोर्ट रखी जाएगी, इस पर उन्होंने कहा ये एजेंडा में शामिल है. मंगलवार को आम आदमी पार्टी सरकार द्वारा लंबित सभी 14 रिपोर्ट सदन पटेल पर रखी जाएगी.

'निगम पार्षद, विधायक रहते हुए विजेंद्र गुप्ता जी ने जो अनुभव हासिल किया है, उम्मीद है कि लोकतांत्रिक प्रणाली से सदन को चलाएंगे. नेता प्रतिपक्ष रहते हुए इन्होंने बहुत संघर्ष किए, कई बार इनको विधानसभा से उठा करके बाहर किया गया, लेकिन वो अपनी अध्यक्षता में किसी भी सदस्य के साथ ऐसी स्थिति ना आए इसका नियमों का पालन करवाते हुए अच्छे माहौल में सदन की कार्यवाही को चलाएंगे.''- रेखा गुप्ता, मुख्यमंत्री, दिल्ली

आतिशी ने विधानसभा स्पीकर को दी शुभकामनाएं:नेता विपक्ष आतिशी ने शुभकामनाएं देते हुए कहा, ''उन्हें दुःख है कि मुख्यमंत्री कार्यालय से बाबा साहेब और भीमराव अंबेडकर की फ़ोटो हटाई गई.'' अतिशी ने सदन में दलित विरोधी और सिख़ विरोधी मानसिकता का सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कार्यालय से बाबा साहेब अंबेडकर और भगत सिंह की तस्वीर हटा दी गई. आपके स्पीकर होने के नाते विधानसभा में दलित विरोधी, सिख विरोधी एक्शन हुआ है, मुख्यमंत्री कार्यालय से अंबेडकर और शहीद भगत सिंह की फोटो हटाई गई है, जो भाजपा की दलित और सिख विरोधी मानसिकता को दिखाता है.

सिरसा ने आतिशी पर साधा निशाना:दिल्ली सरकार के मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि आज के दिन इस तरह की बात नेता विपक्ष को नहीं बोलना चाहिए. आज हर्ष का विषय है कि विजेंद्र गुप्ता विधानसभा के अध्यक्ष नियुक्त हुए हैं. विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि आज यह अवसर नहीं है कि शिकवा-शिकायत किया जाए. इसके लिए अवसर मिलेंगे. फिलहाल इस तरह अराजकता का माहौल न बनाएं.

हालांकि, इस दौरान आम आदमी पार्टी के विधायक भगत सिंह अमर रहे, बाबा साहेब अंबेडकर अमर रहे, के नारे सदन में लगाते रहे. तब जवाबी कार्रवाई में बीजेपी के विधायक भारत माता की जय जैसे नारे लगाए. इसी शोर-शराबे के बीच विधानसभा अध्यक्ष अपनी कुर्सी से उठे और उन्होंने अपनी बात कही. मंगलवार को सदन की कार्यवाही सुबह 11 बजे शुरू हो जाएगी और इसकी शुरुआत उपराज्यपाल के अभिभाषण से होगी. इसकी जानकारी सदस्यों को दी. इसके बाद सदन की कार्यवाही समाप्त हो गई.

ये भी पढ़ें:

  1. दिल्ली विधानसभा में कब पेश की जाएगी AAP की पेंडिंग CAG रिपोर्ट? सामने आई तारीख, जानिए सब
  2. दिल्ली में हाउस टैक्स भरने वालों के लिए खुशखबरी: पुराना बकाया माफ, आगामी वर्ष में भी छूट
  3. दिल्ली विधानसभा सत्र 2025 LIVE UPDATES: विधानसभा की कार्यवाही शुरू, विजेंद्र गुप्ता ने ग्रहण किया विधानसभा अध्यक्ष का पदभार
Last Updated : Feb 24, 2025, 6:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details