नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष सरदार राजा इकबाल सिंह एवं दिल्ली भाजपा प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा है कि विधानसभा चुनाव में हारी हताश आम आदमी पार्टी (आप) अब अपने पार्षदों के दलबदल कर भाजपा में शामिल होने के चलते दिल्ली नगर निगम में भी बहुमत खो चुकी है. भाजपा नेताओं ने कहा है की दिल्ली नगर निगम में "आप" नेता भलीभांति जानते हैं कि हाउस टैक्स को लेकर उनकी आज की घोषणाएं एक छलावा है. क्योंकि ऐसी किसी भी घोषणा को लाने से पहले दिल्ली वित्त आयोग, म्यूनिसिपल वैल्यूएशन कमेटी और निगम की स्थाई समिति की पूर्व स्वीकृति आवशयक है जो नगर निगम के पास आज गठित नहीं है.
AAP नेता झूठ सच की राजनीति करते हैं: राजा इकबाल सिंह ने कहा है कि "आप" सांसद संजय सिंह एवं "आप" नेता दुर्गेश पाठक तो हमेशा से झूठ सच की राजनीति करते रहे हैं, पर दिल्ली के महापौर महेश खिंची एवं सदन के नेता मुकेश गोयल नगर निगम नियमों से परिचित हैं, पर वह जानबूझकर अब नगर निगम सदन में हंगामे की स्थिती उत्पन्न कर रहे हैं. राजा इकबाल सिंह ने कहा है कि 2021 में तत्कालीन तीनों निगमों में भाजपा महापौर पूर्ण बहुमत के साथ रिहायशी मकानों का हाउस टैक्स माफ करने का प्रस्ताव लाये थे, जिसे तत्कालीन "आप" निगम पार्षदों एवं अरविंद केजरीवाल सरकार ने रोक दिया था और लागू नहीं होने दिया था.
दिल्ली नगर निगम में AAP बहुमत खो चुकी: राजा इकबाल सिंह ने कहा है कि आप नेतृत्व ने दिल्ली नगर निगम की दो साल से अधिक से स्थाई समिति गठित नहीं होने दी और ना ही केजरीवाल सरकार ने दिल्ली वित्त आयोग का गठन होने दिया. आम सदन के माध्यम से प्रशासन चलाने की असंवैधानिक कोशिश की. इसी का परिणाम है कि निगम के सभी विकास कार्यों के साथ ही प्रशासनिक व्यवस्थाएं भी ठप्प पड़ी है. उन्होंने कहा कि आज आप के पास केवल 112 के लगभग निगम पार्षद हैं, जबकि विपक्ष में हमारे पास 119 पार्षद हैं और 7 कांग्रेस पार्षद हैं. "आप" नेतृत्व को मालूम है कि वह बहुमत खो चुके हैं, महापौर कभी भी जा सकते हैं. इसीलिए वह केवल दिल्ली की जनता को खोखली घोषणाओं से गुमराह करना चाह रहे हैं.
नगर निगम सदन में बहुमत साबित करे आप: दिल्ली भाजपा प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा है कि आप नेता बिना कोई प्रक्रिया पूरी करे खोखली घोषणाएं कर रहे हैं. वह यह बताएं कि उन्होंने इन घोषणाओं को 2025 के विधाननसभा चुनाव मेनिफेस्टो में क्यों शामिल नहीं किया था. राजा इकबाल सिंह एवं प्रवीण शंकर कपूर ने कहा है कि दिल्ली की जनता चाहती है कि बजाये झूठी घोषणाएं करने के "आप" नेतृत्व कल दिल्ली नगर निगम सदन में अपना बहुमत साबित करे.