ऋषिकेश: बरसात का मौसम आते ही सांपों का जंगल से निकलकर सड़क और आबादी क्षेत्रों में आना शुरू हो गया है. इसी क्रम में बीती रात एक विशालकाय अजगर जंगल से निकलकर ऋषिकेश हरिद्वार एनएच पर आ गया. जिससे रोड पर ट्रैफिक भी रुक गया था. हालांकि थोड़ी देर बाद यातायात वाहनों की आवाजाही के लिए सुचारू हो गया.
ऋषिकेश हरिद्वार एनएच पर निकला अजगर:बता दें कि ऋषिकेश हरिद्वार एनएच पर सत्यनारायण मंदिर के बाहर अचानक अजगर निकल गया. अजगर को बचाने के लिए वाहन चालकों ने वाहनों को हाइवे पर खड़ा कर दिया, जिससे कुछ देर तक हाईवे पर ट्रैफिक जाम हो गया. अजगर ने जब हाईवे पर सड़क को क्रॉस किया, तब जाकर ट्रैफिक गंतव्य की ओर रवाना हुआ. इस दौरान वाहनों में सवार सैकड़ों लोग अजगर को देखने के लिए उत्साहित नजर आए. लोगों ने इस नजारे को अपने-अपने मोबाइल के कमरे में कैद कर लिया. सोशल मीडिया पर ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.