जहानाबाद : बिहार के जहानाबाद में मंदिर के अंदर सीढ़ियों पर मची भगदड़ के कारण 8 लोगों की मौत हो गई. मामला 12 अगस्त की रात का है जब बाबा सिद्धनाथ मंदिर की सीढ़ियों पर सोमवार के दिन जलाभिषेक करने के लिए श्रद्धालु जा रहे थे. लेकिन सीढ़ियों पर भीड़ ज्यादा होने के चलते भगदड़ मच गई.
मंदिर की सीढ़ी पर मची चीख पुकार: लोगों की चीख पुकार से श्रद्धालु अधीर हो गए कुछ घबराकर भागने लगे. इसी क्रम में जो गिरा उसके ऊपर से लोग गुजरते गए. सीढ़ी खड़ी होने की वजह से संभलने का भी मौका नहीं मिला. इस हादसे में ज्यादातर महिलाएँ और बच्चे ज्यादा जख्मी हुए. कुछ लोगों ने भीड़ को रोकने का प्रयास किया लेकिन बावजूद इसके 8 लोगों की जान जाने से नहीं बचाया जा सका.
भीड़ कंट्रोल करने का मैनेजमेंट नदारत : मंदिर की सीढ़ियों पर जिस तरह से हालत बने उसे देखकर लगता है कि श्रद्धालुओं को लाइन में लगाकर क्राउड मैनेजमेंट ठीक ढंग से नहीं किया गया. हर साल जब ऐसे हालात बनते हैं तो फिर जिम्मेदारों से इतनी बड़ी चूक कैसे हो गई. एक श्रद्धालु ने बाताया कि रात के करीब 12 बजे लगभग 15000 श्रद्धालु बाबा सिद्धनाथ मंदिर पहुंच गए. जिसके कारण अफरातफरी मची और यह घटना घट गई.