रुद्रपुर (उत्तराखंड): पंतनगर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी के मामले में जिस वाईफाई का इस्तेमाल हुआ है, उसका कनेक्शन राजस्थान से निकला है. मामले में जनपद पुलिस की टेक्निकल टीम और भी डाटा जुटाने में जुटी हुई है. 11 जून को एयरपोर्ट को अज्ञात मेले से बम से उड़ाने की धमकी मिली थी. जिसके बाद से एयरपोर्ट की सुरक्षा को बड़ा दिया था. साथ ही पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी थी.
पंतनगर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी के तार पुलिस जांच में राजस्थान से जुड़े हैं. टेक्निकल डाटा के आधार पर जनपद पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुटी हुई है. दरअसल, 11 जून 2024 की सायं 5.14 पर विमानपत्तन निदेशक और मुख्य सुरक्षा अधिकारी के कार्यालय मेल आईडी पर पंतनगर एयरपोर्ट पर बम थ्रेट संबंधित मेल भेजा गया था. जिसके बाद से एयरपोर्ट की सुरक्षा में इजाफा कर दिया था. साथ ही तीन दिनों तक बीडीएस टीम को तैनात किया गया था.