उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / bharat

उत्तराखंड निकाय चुनाव में 66 फीसदी वोटिंग, मत पेटियों में कैद हुई कैंडिडेट्स की किस्मत, 25 को काउंटिंग - UTTARAKHAND NIKAY CHUNAV 2025

उत्तराखंड निकाय चुनाव का मतदान संपन्न हो चुका है. उत्तराखंड में कुल 66 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया.

UTTARAKHAND NIKAY CHUNAV 2025
बैलेट बॉक्स में बंद हुआ 5405 प्रत्याशियों का भविष्य (PHOTO- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 23, 2025, 10:10 PM IST

देहरादूनःउत्तराखंड निकाय चुनाव का मतदान खत्म हो चुका है. एक-दो छिटपुट घटनाओं के अलावा प्रदेशभर में मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ. कई जिलों में मतदान प्रतिशत पिछले निकाय चुनाव के मुकाबले काफी अधिक रहा. जबकि कुछ बूथों पर धीमी गति से वोटिंग के कारण मतदान प्रतिशत में कमी दर्ज की गई. निर्वाचन आयोग के मुताबित, उत्तराखंड में कुल 66 प्रतिशत मतदान हुआ.

उत्तराखंड के 11 नगर निगम, 43 नगर पालिका और 46 नगर पंचायतों में मतदान संपन्न हो चुका है. सुबह 8 बजे से शुरू हुआ मतदान शाम 5 बजे तक संपन्न हुआ. हालांकि, शाम 5 बजे से पहले वोटिंग लाइन में लगे लोगों ने शाम करीब 7 बजे तक मतदान किया. मतदान के दौरान अधिकारियों, नेताओं और वीवीआईपी ने भी लाइन पर लगकर अपने मतों का प्रयोग किया.

सुबह 8 बजे से शुरू हुए मतदान की बता करें तो राज्य निर्वाचन आयोग के मुताबिक, सुबह 10 बजे तक प्रदेश में 11.36 प्रतिशत मतदान रहा. दोपहर 12 बजे तक 25.70 प्रतिशत मतदान हुआ. दोपहर 2 बजे तक 42.19 प्रतिशत मतदान प्रदेशभर में दर्ज किया गया. जबकि शाम 4 बजे तक 56.81 फीसदी मतदान रिकॉर्ड किया गया. जबकि आखिरी में उत्तराखंड में कुल 66 प्रतिशत वोटिंग दर्ज की गई.

गौर है कि उत्तराखंड में 11 नगर निगम, 43 नगर पालिका, 46 नगर पंचायत कुल 100 निकायों पर मतदान हुआ. बता दें कि राज्य के 11 नगर निगम के मेयर पद के लिए 72 प्रत्याशियों के लिए मतदान हुआ. 89 नगर पालिका और नगर पंचायतों में अध्यक्ष पदों के लिए 445 प्रत्याशियों के लिए वोटिंग हुई. वहीं सभी निकायों में पार्षद-वार्ड सदस्य के पदों के लिए 4888 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला बैलेट बॉक्स में बंद हो चुका है. कुल मिलाकर 5405 प्रत्याशी मैदान में हैं. निकाय चुनाव की मतगणना 25 जनवरी को की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details