उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / bharat

उत्तराखंड के पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा- यूपी के युवाओं को नशेड़ी कहने से पहले राहुल गांधी अपने गिरेबान में झांकें - Congress leader Rahul Gandhi

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत रविवार (25 फरवरी 2024) को शाहजहांपुर पहुंचे. उन्होंने यहां राहुल गांधी और INDIA गठबंधन पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि यूपी के युवाओं को नशेड़ी कहने से पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी अपने गिरेबान में झांकें.

Etv Bharat uttarakhand-former-chief-minister-trivendra-singh-rawat-in-shahjahanpur-on-congress-leader-rahul-gandhi-india-alliance
Etv Bharat उत्तराखंड के पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा- लांछन लगाने से पहले राहुल गांधी अपने गिरेबान में झांकें

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 25, 2024, 5:08 PM IST

शाहजहांपुर में उत्तराखंड के पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत

शाहजहांपुर: उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत (Uttarakhand Former Chief Minister Trivendra Singh Rawat) रविवार (25 फरवरी 2024) को शाहजहांपुर पहुंचे. यहां भाजपा के पदाधिकारी ने उनका गर्म जोशी के साथ स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को जमकर निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि आज पूरा देश राहुल गांधी से नफरत कर रहा है. देश की जनता राहुल गांधी को ठुकरा दिया है.

उन्होंने (Trivendra Singh Rawat on Congress leader Rahul Gandhi) कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज पूरे विश्व में सम्मान है और दुनिया का सबसे लोकप्रिय नेता है. लेकिन राहुल गांधी अपने देश में ही प्रधानमंत्री की छवि को खराब कर रहे हैं. राहुल गांधी के यूपी के युवाओं को नशेड़ी कहे जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि खुद राहुल गांधी को अपने गिरेबान में झांक कर देखना चाहिए कि वह खुद क्या है. राहुल गांधी ने यूपी के युवाओं का अपमान किया है. उन्हें यूपी के लोगों से माफी मांगनी चाहिए.

पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत (Trivendra Singh Rawat on INDIA Alliance) ने INDIA गठबंधन के सवाल पर कहा कि गठबंधन सिर्फ एक दिखावा है. यह बंदरों के झुंड की तरह है. जब हाथी निकलता है, तो बंदरों के झुंड भाग जाते हैं. इसके अलावा उन्होंने दिल्ली बॉर्डर पर हो रहे आंदोलन के बारे में कहा कि ये आंदोलनकारी किसान नहीं है. उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का कहना है कि आज पूरा देश राहुल गांधी से नफरत कर रहा है. देश की जनता ने राहुल गांधी को ठुकरा दिया है.

ये भी पढ़ें- 'पेपर लीक करने वाले न घर के रहेंगे, ना घाट के, कार्रवाई बनेगी नजीर,' सीएम योगी की कड़ी चेतावनी

ABOUT THE AUTHOR

...view details