शाहजहांपुर: उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत (Uttarakhand Former Chief Minister Trivendra Singh Rawat) रविवार (25 फरवरी 2024) को शाहजहांपुर पहुंचे. यहां भाजपा के पदाधिकारी ने उनका गर्म जोशी के साथ स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को जमकर निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि आज पूरा देश राहुल गांधी से नफरत कर रहा है. देश की जनता राहुल गांधी को ठुकरा दिया है.
उन्होंने (Trivendra Singh Rawat on Congress leader Rahul Gandhi) कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज पूरे विश्व में सम्मान है और दुनिया का सबसे लोकप्रिय नेता है. लेकिन राहुल गांधी अपने देश में ही प्रधानमंत्री की छवि को खराब कर रहे हैं. राहुल गांधी के यूपी के युवाओं को नशेड़ी कहे जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि खुद राहुल गांधी को अपने गिरेबान में झांक कर देखना चाहिए कि वह खुद क्या है. राहुल गांधी ने यूपी के युवाओं का अपमान किया है. उन्हें यूपी के लोगों से माफी मांगनी चाहिए.