देहरादून:जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव में प्रचार के बाद सीएम धामी देहरादून लौट आये हैं. उनके जम्मू कश्मीर दौरे को लेकर ईटीवी भारत ने सीएम धामी से खास बातचीत की. इस दौरान सीएम धामी ने जम्मू कश्मीर में बीजेपी के चुनाव प्रचार के साथ ही वहां के ताजा हालातों को लेकर खुलकर बात की. ईटीवी भारत के साथ एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में सीएम धामी ने कहा भय मुक्त जम्मू कश्मीर के लोगों में उत्साह है. ऐसे में जम्मू कश्मीर के लोग डबल इंजन, विकास और भाजपा की सरकार को चुनेंगे.
विकास की राह पर आगे बढ़ रहा जम्मू कश्मीर:जम्मू कश्मीर दौरे से लौटे सीएम धामी ने कहा देश की आजादी के बाद से भाजपा का एक संकल्प एक देश, एक विधान, एक निशान और एक प्रधान का रहा है. इसी अवधारणा के साथ जम्मू कश्मीर का भारत में पूरी तरह विलय होना चाहिए. सीएम धामी ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व जम्मू कश्मीर विकास की राह पर आगे बढ़ रहा है. उन्होंने कहा आज एक नया जम्मू कश्मीर बन गया है. यह राज्य प्रगति की ओर लौट रहा है. सीएम ने कहा जम्मू कश्मीर में पर्यटन गतिविधियां तेजी से बढ़ रही हैं. निवेश भी बढ़ रहा है. रोजगार के अवसर खुल रहे हैं.