उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / bharat

'विकास की राह पर बढ़ा कश्मीर, अब किसी में नहीं पत्थरबाजी की हिम्मत', बोले उत्तराखंड सीएम - CM Dhami on Jammu Kashmir - CM DHAMI ON JAMMU KASHMIR

CM Dhami Jammu Kashmir Visit, CM Dhami on Jammu Kashmir elections, CM Dhami Exclusive on Jammu and Kashmir सीएम धामी जम्मू कश्मीर से लौट आये हैं. लौटने के बाद सीएम धामी ने ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत की. जिसमें सीएम धामी ने कहा जम्मू कश्मीर में पत्थरबाजी की घटनाएं खत्म हो गई हैं. उन्होंने कहा जम्मू कश्मीर की जनता इस बार डबल इंजन को चुनने वाली है.

CM Dhami Jammu Kashmir Visit
जम्मू कश्मीर चुनाव पर सीएम धामी (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 13, 2024, 3:37 PM IST

Updated : Sep 13, 2024, 3:58 PM IST

देहरादून:जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव में प्रचार के बाद सीएम धामी देहरादून लौट आये हैं. उनके जम्मू कश्मीर दौरे को लेकर ईटीवी भारत ने सीएम धामी से खास बातचीत की. इस दौरान सीएम धामी ने जम्मू कश्मीर में बीजेपी के चुनाव प्रचार के साथ ही वहां के ताजा हालातों को लेकर खुलकर बात की. ईटीवी भारत के साथ एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में सीएम धामी ने कहा भय मुक्त जम्मू कश्मीर के लोगों में उत्साह है. ऐसे में जम्मू कश्मीर के लोग डबल इंजन, विकास और भाजपा की सरकार को चुनेंगे.

जम्मू कश्मीर चुनाव पर सीएम धामी (ETV BHARAT)

विकास की राह पर आगे बढ़ रहा जम्मू कश्मीर:जम्मू कश्मीर दौरे से लौटे सीएम धामी ने कहा देश की आजादी के बाद से भाजपा का एक संकल्प एक देश, एक विधान, एक निशान और एक प्रधान का रहा है. इसी अवधारणा के साथ जम्मू कश्मीर का भारत में पूरी तरह विलय होना चाहिए. सीएम धामी ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व जम्मू कश्मीर विकास की राह पर आगे बढ़ रहा है. उन्होंने कहा आज एक नया जम्मू कश्मीर बन गया है. यह राज्य प्रगति की ओर लौट रहा है. सीएम ने कहा जम्मू कश्मीर में पर्यटन गतिविधियां तेजी से बढ़ रही हैं. निवेश भी बढ़ रहा है. रोजगार के अवसर खुल रहे हैं.

पत्थरबाजी की घटनाएं हुई खत्म:सीएम धामी ने कहा कश्मीर में धारा 370 समाप्त होने से पहले पत्थरबाज, आतंकवादी कश्मीर में हावी थे, लेकिन अब जम्मू कश्मीर के अंदर मिनिमम टेररिज्म और मैक्सिमम टूरिज्म हो गया है. अब जम्मू कश्मीर में पत्थरबाजी की घटनाएं पूरी तरह से बंद हो गई हैं. किसी में भी अब पत्थरबाजी करने की हिम्मत नहीं है.

जम्मू कश्मीर में बढ़ा मतदान प्रतिशत, डबल इंजन चुनेगी जनता:सीएम धामी ने कहा पहले कश्मीर में करीब 10 फीसदी ही मतदान होता था, लेकिन लोकसभा चुनाव 2024 में यह बढ़कर 58 फीसदी हो गया. उन्होंने कहा कहा ये विधानसभा का चुनाव बहुत ही ऐतिहासिक होने वाला है. सीएम धामी ने कहा भय मुक्त जम्मू कश्मीर के लोगों में उत्साह है. ऐसे में जम्मू कश्मीर के लोग डबल इंजन, विकास और भाजपा की सरकार को चुनेंगे.

पढ़ें-'जम्मू कश्मीर में मिनिमम टेररिज्म और मैक्सिमम टूरिज्म, अब किसी में नहीं पत्थरबाजी की हिम्मत', बोले उत्तराखंड सीएम - CM Dhami in Jammu and Kashmir

Last Updated : Sep 13, 2024, 3:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details