उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / bharat

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने रामलला के किए दर्शन, कहा-2024 में रामलला का मिलेगा आशीर्वाद - Ram Mandir Ayodhya

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी (Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami) ने पूरी कैबिनेट के साथ अयोध्या में प्रभु राम के दर्शन किए. साथ ही मीडिया से बात करके अयोध्या में उत्तराखंड सदन को लेकर बड़ी बात कही.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 20, 2024, 2:45 PM IST

अयोध्या में मीडिया से बात करते उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी.

अयोध्या: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मंगलवार को रामनगरी अयोध्या पहुंचे. अयोध्या पहुंचने पर महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर उनका जिला प्रशासन के अधिकारियों और भाजपा नेताओं ने भव्य स्वागत किया. इसके बाद पूरी कैबिनेट के साथ धामी राम जन्मभूमि दर्शन के लिए रवाना हुए.

इससे पूर्व उन्होंने एयरपोर्ट के बाहर मीडिया कर्मियों से बातचीत की. कहा कि अयोध्या में प्रभु श्री राम का भव्य मंदिर बनकर तैयार हो गया है. निर्माण कार्य अभी जारी है. यह सभी राम भक्तों की सनातन धर्म को मानने वालों की जीत है. हर राम भक्त चाहता है कि वह अयोध्या पहुंचे और प्रभु श्री राम का दर्शन करे.

Uttarakhand CM

एक लंबी प्रतीक्षा के बाद प्रभु श्री राम का मंदिर बनकर तैयार हुआ है. इसके लिए लंबे संघर्ष को करना पड़ा और बहुत बलिदान देने पड़े हैं. आज प्रभु श्री राम का मंदिर बन गया है. राम भक्त अयोध्या पहुंचकर इसका दर्शन कर रहे हैं. अपने आप में यह गर्व का विषय है और सनातन धर्म की जीत है. हम अयोध्या आकर स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं.

Uttarakhand CM

अयोध्या में उत्तराखंड सदन बनाए जाने के सवाल पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हमने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से आग्रह किया है कि उन्हें अयोध्या में जमीन उपलब्ध करा दी जाए. जितनी जल्दी जमीन उपलब्ध हो जाएगी, उतनी जल्दी हम इस योजना पर कार्य शुरू कर देंगे.

Uttarakhand CM

अयोध्या और उत्तराखंड का बेहद गहरा नाता है. बड़ी संख्या में उत्तराखंड से राम भक्त श्रद्धालु अयोध्या दर्शन पूजन करने के लिए आते हैं. हमें समय से जमीन उपलब्ध हो जाएगी तो उत्तराखंड से अयोध्या आने वाले राम भक्तों के लिए हम उत्तराखंड सदन का निर्माण करेंगे, जिससे यहां आने वाले उत्तराखंड के राम भक्तों को सुविधा मिले.

Uttarakhand CM

साल 2024 के चुनाव में अयोध्या के राम मंदिर से होने वाले नुकसान और फायदे के सवाल पर पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रभु श्री राम यत्र तत्र सर्वत्र है. उनकी कृपा सभी पर है. प्रभु श्री राम कभी राजनीतिक मुद्दा नहीं रहे और ना ही हमने कभी प्रभु श्री राम के नाम पर राजनीति करने का प्रयास किया है.

Uttarakhand CM

उनका आशीर्वाद हर रामभक्त को मिलता है और अगले चुनाव में भी प्रभु श्री राम का आशीर्वाद राम भक्तों को मिलेगा. उनको मानने वालों को मिलेगा, उनके लिए संघर्ष करने वालों को मिलेगा.

ये भी पढ़ेंः स्वामी प्रसाद मौर्य का सपा को बाय-बाय, पार्टी के साथ अब MLC पद भी छोड़ा

ABOUT THE AUTHOR

...view details