बोकारो:बोकारो डीपीएस (दिल्ली पब्लिक स्कूल) के छात्र रहे अनुराग गौतम ने संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की ओर से आयोजित भारतीय आर्थिक सेवा (आईईएस) परीक्षा 2024 में पूरे भारत में पहला स्थान हासिल किया है. टॉपर अनुराग ने न केवल अपने स्कूल और इस्पात नगरी बोकारो का बल्कि पूरे राज्य का मान बढ़ाया है.
विद्यालय में 2012 बैच के पहले छात्र अनुराग गौतम को रैंक- 1 मिलने से पूरे विद्यालय परिवार में हर्ष का माहौल है. डीपीएस के प्रिसिंपल डॉ. ए एस गंगवार सहित विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने अनुराग को बधाई दी है और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है. प्रिसिंपल डॉ. गंगवार ने कहा कि यह हमारे विद्यालय के छात्रों की उपलब्धियों की सूची में एक और नया अध्याय जुड़ गया है.
गौरतलब है कि यूपीएससी द्वारा भारतीय आर्थिक सेवा/भारतीय सांख्यिकी सेवा परीक्षा 2024 के लिए 21 से 23 जून 2024 तक परीक्षा आयोजित की गई थी, जिसकी पर्सनालिटी टेस्ट 2 से 5 दिसंबर तक कराया गया था. जबकि आईएसएस पीटी 3 से 6 दिसंबर, 2024 तक आयोजित किया गया था. परीक्षा के सभी चरणों में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अनुराग ने (यूपीएससी रोल नंबर 0670060) ने देशभर में अव्वल स्थान प्राप्त किया है.