ETV Bharat / bharat

बंगाल ग्लोबल समिट में बड़े उद्योगपतियों से मिले सीएम हेमंत सोरेन, बीजेपी ने कसा तंज, किया स्वागत - BENGAL GLOBAL SUMMIT

बंगाल ग्लोबल समिट में सीएम हेमंत सोरेन कई उद्योगपतियों से मुलाकात की. अब बीजेपी ने इस पर तंज कसते हुए स्वागत किया है.

Bengal Global Summit
मुकेश अंबानी से मिलते हेमंत सोरेन (IPRD)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 7, 2025, 5:27 PM IST

रांची: बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ न सिर्फ शिरकत की बल्कि रिलांयस समूह के मालिक मुकेश अंबानी और अन्य बड़े उद्योगपतियों को झारखंड आने और उद्योग लगाने का न्योता भी दिया.

बंगाल समिट में सीएम हेमंत सोरेन ने झारखंड में उद्योग लगाने के लिए देश के बड़े उद्योगपतियों को खुले दिल से आमंत्रित किया. इसके बाद राज्य की राजनीति एक बार फिर गरमा गयी है. भारतीय जनता पार्टी के नेता अब यह कहकर इंडिया ब्लॉक खासकर कांग्रेस-झामुमो पर तंज कस रही है कि अगर आपने अब तक के बयानों के पश्चाताप के तौर पर ही सही हेमंत सोरेन राज्य में उद्योग धंधे के लिए गंभीर हुए हैं. उनके इस कदम का स्वागत है. वहीं, सत्ताधारी दलों की दलील है कि राज्य के विकास के लिए उद्योग लगना जरूरी है, लेकिन उद्योग हमारी शर्तों पर ही लगेगा हम आदिवासी-मूलवासी की जमीन छीन कर उद्योगपतियों को नहीं देंगे.

झामुमो, कांग्रेस और बीजेपी प्रवक्ताओं के बयान (ईटीवी भारत)



हमारी शर्तों पर राज्य में लगेगा उद्योग, 75% नौकरियां स्थानीय युवाओं को- सुप्रियो

वहीं, झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव और प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने सवाल किया कि क्या यह सही नहीं है कि देश में अंबानी और अडानी को लाभान्वित किये जा रहे थे. उन्होंने कहा कि हम अपनी शर्तों पर राज्य में उद्योगपतियों को स्वागत करने के लिए तैयार हैं. हमारे यहां जब उद्योग लगेंगे तो हमारी शर्त है 75 फीसदी नौकरियां हमारे लोगों को दी जाएंगी. सुप्रियो भट्टाचार्या ने कहा कि जिस तरह से पब्लिक सेक्टर खासकर पेट्रोकेमिकल सेक्टर को भाजपा की सरकार ने दो लोगों में डिस्ट्रीब्यूटर कर दिया उसका हम लोग विरोध करते रहे हैं और वह नीतिगत विरोध रहा है.

हम आदिवासी-मूलवासी की जमीन नहीं छीनी जाएगी- राकेश सिन्हा

बड़े उद्योगपति गौतम अडानी और मुकेश अम्बानी को लेकर कांग्रेस के नेता राहुल गांधी लगातार मुखर रहे हैं. हालांकि झारखंड में इंडिया ब्लॉक की सरकार के मुखिया हेमंत सोरेन ने कोलकाता ग्लोबल समिट में मुकेश अंबानी से मुलाकात की है. इस दौरान सीएम ने उन्हें झारखंड आने का न्योता दिया है. झारखंड कांग्रेस ने इसका स्वागत किया है. झारखंड कांग्रेस का कहना है कि जब केंद्र की सरकार राज्य के साथ सौतेला व्यवहार कर रही तो ऐसे में उद्योग लगाने से रेवेन्यू और रोजगार के साधन बढ़ेगा. झारखंड प्रदेश कांग्रेस के मीडिया प्रभारी राकेश सिन्हा ने कहा कि राज्य में उद्योग लगने से स्थानीय युवाओं को रोजगार उपलब्ध होंगे और राज्य का राजस्व बढ़ेगा.

राकेश सिन्हा ने कहा कि हमने सादा तरीके से उद्योगपतियों को राज्य में निवेश करने के लिए आमंत्रित किया है, हम हाथी नहीं उड़ा रहे हैं. जिस तरह से पूर्ववर्ती भाजपा सरकार में मोमेंटम झारखंड में मोमेंटम झारखंड कर करोड़ों खर्च कर हाथी उड़ाया गया और नतीजा जीरो रहा. वैसा इंडिया ब्लॉक की सरकार नहीं करेगी. हम पूरी जिम्मेदारी के साथ उद्योगपतियों को बुला रहे हैं. कांग्रेस नेता ने कहा कि अगर राज्य में कोई उद्योग लगता है तो उसका हम स्वागत करेंगे. लेकिन आदिवासियों को जमीन छीन कर और उसके जमीन पर कब्जा करके किसी उद्योग को लगाने नहीं देंगे.

पश्चाताप के तौर पर ही सही, मुख्यमंत्री के कदम का स्वागत- भाजपा

मुख्यमंत्री द्वारा राज्य में उद्योग लगाने के लिए बड़े उद्योगपतियों के आमंत्रण का भाजपा ने भी स्वागत किया है. भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि चुनाव समय अनर्गल आरोप लगाने वाले पश्चाताप के तौर पर भी उद्योग लगाने के लिए सार्थक कदम उठाते हैं तो उसका लाभ राज्य को ही मिलेगा. भाजपा नेता ने कहा कि समय रहते अगर इंडिया ब्लॉक के नेताओं को उद्योगपतियों के लिए अच्छी समझ आ जाए तो यह राज्य के लिए बेहतर होगा.

भाजपा नेता ने झामुमो के उन आरोपों को गलत करार दिया जिसमें सुप्रियो भट्टाचार्या ने भाजपा पर कुछ खास उद्योगपतियों को फेवर लेने का आरोप लगाया था. प्रदीप सिन्हा ने कहा कि झामुमो नेता को अपने आरोप साबित करने चाहिए, क्योंकि उद्योग धंधे लगाने में एक नीति होती है जिसका पालन किया जाता है. यह सही है कि उद्योगपतियों को परेशानी नहीं हो इसके लिए भाजपा हमेशा सिंगल विंडो सिस्टम प्रणाली के अनुसार काम करना चाहती है.

ये भी पढ़ें:

सीएम हेमंत ने बंगाल बिजनेस ग्लोबल समिट को किया संबोधित, उद्यमियों और निवेशकों को झारखंड आने का दिया निमंत्रण

झारखंड में 26 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा के निवेश का प्रस्ताव, 15 हजार से अधिक लोगों को मिलेगा रोजगार

रांची: बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ न सिर्फ शिरकत की बल्कि रिलांयस समूह के मालिक मुकेश अंबानी और अन्य बड़े उद्योगपतियों को झारखंड आने और उद्योग लगाने का न्योता भी दिया.

बंगाल समिट में सीएम हेमंत सोरेन ने झारखंड में उद्योग लगाने के लिए देश के बड़े उद्योगपतियों को खुले दिल से आमंत्रित किया. इसके बाद राज्य की राजनीति एक बार फिर गरमा गयी है. भारतीय जनता पार्टी के नेता अब यह कहकर इंडिया ब्लॉक खासकर कांग्रेस-झामुमो पर तंज कस रही है कि अगर आपने अब तक के बयानों के पश्चाताप के तौर पर ही सही हेमंत सोरेन राज्य में उद्योग धंधे के लिए गंभीर हुए हैं. उनके इस कदम का स्वागत है. वहीं, सत्ताधारी दलों की दलील है कि राज्य के विकास के लिए उद्योग लगना जरूरी है, लेकिन उद्योग हमारी शर्तों पर ही लगेगा हम आदिवासी-मूलवासी की जमीन छीन कर उद्योगपतियों को नहीं देंगे.

झामुमो, कांग्रेस और बीजेपी प्रवक्ताओं के बयान (ईटीवी भारत)



हमारी शर्तों पर राज्य में लगेगा उद्योग, 75% नौकरियां स्थानीय युवाओं को- सुप्रियो

वहीं, झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव और प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने सवाल किया कि क्या यह सही नहीं है कि देश में अंबानी और अडानी को लाभान्वित किये जा रहे थे. उन्होंने कहा कि हम अपनी शर्तों पर राज्य में उद्योगपतियों को स्वागत करने के लिए तैयार हैं. हमारे यहां जब उद्योग लगेंगे तो हमारी शर्त है 75 फीसदी नौकरियां हमारे लोगों को दी जाएंगी. सुप्रियो भट्टाचार्या ने कहा कि जिस तरह से पब्लिक सेक्टर खासकर पेट्रोकेमिकल सेक्टर को भाजपा की सरकार ने दो लोगों में डिस्ट्रीब्यूटर कर दिया उसका हम लोग विरोध करते रहे हैं और वह नीतिगत विरोध रहा है.

हम आदिवासी-मूलवासी की जमीन नहीं छीनी जाएगी- राकेश सिन्हा

बड़े उद्योगपति गौतम अडानी और मुकेश अम्बानी को लेकर कांग्रेस के नेता राहुल गांधी लगातार मुखर रहे हैं. हालांकि झारखंड में इंडिया ब्लॉक की सरकार के मुखिया हेमंत सोरेन ने कोलकाता ग्लोबल समिट में मुकेश अंबानी से मुलाकात की है. इस दौरान सीएम ने उन्हें झारखंड आने का न्योता दिया है. झारखंड कांग्रेस ने इसका स्वागत किया है. झारखंड कांग्रेस का कहना है कि जब केंद्र की सरकार राज्य के साथ सौतेला व्यवहार कर रही तो ऐसे में उद्योग लगाने से रेवेन्यू और रोजगार के साधन बढ़ेगा. झारखंड प्रदेश कांग्रेस के मीडिया प्रभारी राकेश सिन्हा ने कहा कि राज्य में उद्योग लगने से स्थानीय युवाओं को रोजगार उपलब्ध होंगे और राज्य का राजस्व बढ़ेगा.

राकेश सिन्हा ने कहा कि हमने सादा तरीके से उद्योगपतियों को राज्य में निवेश करने के लिए आमंत्रित किया है, हम हाथी नहीं उड़ा रहे हैं. जिस तरह से पूर्ववर्ती भाजपा सरकार में मोमेंटम झारखंड में मोमेंटम झारखंड कर करोड़ों खर्च कर हाथी उड़ाया गया और नतीजा जीरो रहा. वैसा इंडिया ब्लॉक की सरकार नहीं करेगी. हम पूरी जिम्मेदारी के साथ उद्योगपतियों को बुला रहे हैं. कांग्रेस नेता ने कहा कि अगर राज्य में कोई उद्योग लगता है तो उसका हम स्वागत करेंगे. लेकिन आदिवासियों को जमीन छीन कर और उसके जमीन पर कब्जा करके किसी उद्योग को लगाने नहीं देंगे.

पश्चाताप के तौर पर ही सही, मुख्यमंत्री के कदम का स्वागत- भाजपा

मुख्यमंत्री द्वारा राज्य में उद्योग लगाने के लिए बड़े उद्योगपतियों के आमंत्रण का भाजपा ने भी स्वागत किया है. भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि चुनाव समय अनर्गल आरोप लगाने वाले पश्चाताप के तौर पर भी उद्योग लगाने के लिए सार्थक कदम उठाते हैं तो उसका लाभ राज्य को ही मिलेगा. भाजपा नेता ने कहा कि समय रहते अगर इंडिया ब्लॉक के नेताओं को उद्योगपतियों के लिए अच्छी समझ आ जाए तो यह राज्य के लिए बेहतर होगा.

भाजपा नेता ने झामुमो के उन आरोपों को गलत करार दिया जिसमें सुप्रियो भट्टाचार्या ने भाजपा पर कुछ खास उद्योगपतियों को फेवर लेने का आरोप लगाया था. प्रदीप सिन्हा ने कहा कि झामुमो नेता को अपने आरोप साबित करने चाहिए, क्योंकि उद्योग धंधे लगाने में एक नीति होती है जिसका पालन किया जाता है. यह सही है कि उद्योगपतियों को परेशानी नहीं हो इसके लिए भाजपा हमेशा सिंगल विंडो सिस्टम प्रणाली के अनुसार काम करना चाहती है.

ये भी पढ़ें:

सीएम हेमंत ने बंगाल बिजनेस ग्लोबल समिट को किया संबोधित, उद्यमियों और निवेशकों को झारखंड आने का दिया निमंत्रण

झारखंड में 26 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा के निवेश का प्रस्ताव, 15 हजार से अधिक लोगों को मिलेगा रोजगार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.