ETV Bharat / state

पलामू सेंट्रल जेल का कैदी अस्पताल से फरार, 2023 से हत्या के आरोप में था बंद - MEDINIRAI MEDICAL COLLEGE

पलामू सेंट्रल जेल के कैदी को मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में उपचार के लिये भर्ती किया गया था जहां से वह फरार हो गया.

MEDINIRAI MEDICAL COLLEGE
पलामू सेंट्रल जेल का कैदी अस्पताल से फरार (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 7, 2025, 8:10 PM IST

पलामूः सेंट्रल जेल का एक विचाराधीन कैदी मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल से फरार हो गया है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने पूरे मामले में छानबीन शुरू कर दी है. फरार विचाराधीन कैदी दिसंबर 2023 से हत्या के आरोप में पलामू सेंट्रल जेल में बंद था.

फरार कैदी ऋषिकेश दुबे पलामू के पाटन थाना क्षेत्र का रहने वाला है. पिछले कुछ महीने से ऋषिकेश मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के कैदी वार्ड में भर्ती था. शुक्रवार को वह कैदी वार्ड में ही हाथ मुंह धोने के बहाने फरार हो गया. मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में कैदी वार्ड में पानी और हाथ में धोने की व्यवस्था वार्ड से बाहर है. इसी का फायदा उठाकर विचाराधीन कैदी वहां से फरार हो गया है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पलामू सेंट्रल जेल की टीम कैदी वार्ड में पहुंची थी और पूरे मामले की छानबीन कर रही है.

पलामू सेंट्रल जेल के अधीक्षक भागीरथी कर्जी ने बताया कि कैदी इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती था, वहीं से फरार हुआ है. जेल प्रबंधन की तरफ से मेदिनीनगर टाउन थाना को एफआईआर के लिए आवेदन दिया गया है.

टाउन थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार ने बताया कि जेल प्रबंधन की तरफ से आवेदन मिला है और पूरे मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है. फरार ऋषिकेश दुबे की खोजबीन में छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है.
यह भी पढ़ें:

पलामू सेंट्रल जेल में गूंज रहा छठ गीत, कैदी भगवान भास्कर को देंगे अर्ध्य

दिनेश गोप को किया गया पलामू सेंट्रल जेल में शिफ्ट, पीएलएफआई सुप्रीमो पर दर्ज हैं 150 से ज्यादा आपराधिक मामले

पलामूः सेंट्रल जेल का एक विचाराधीन कैदी मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल से फरार हो गया है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने पूरे मामले में छानबीन शुरू कर दी है. फरार विचाराधीन कैदी दिसंबर 2023 से हत्या के आरोप में पलामू सेंट्रल जेल में बंद था.

फरार कैदी ऋषिकेश दुबे पलामू के पाटन थाना क्षेत्र का रहने वाला है. पिछले कुछ महीने से ऋषिकेश मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के कैदी वार्ड में भर्ती था. शुक्रवार को वह कैदी वार्ड में ही हाथ मुंह धोने के बहाने फरार हो गया. मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में कैदी वार्ड में पानी और हाथ में धोने की व्यवस्था वार्ड से बाहर है. इसी का फायदा उठाकर विचाराधीन कैदी वहां से फरार हो गया है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पलामू सेंट्रल जेल की टीम कैदी वार्ड में पहुंची थी और पूरे मामले की छानबीन कर रही है.

पलामू सेंट्रल जेल के अधीक्षक भागीरथी कर्जी ने बताया कि कैदी इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती था, वहीं से फरार हुआ है. जेल प्रबंधन की तरफ से मेदिनीनगर टाउन थाना को एफआईआर के लिए आवेदन दिया गया है.

टाउन थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार ने बताया कि जेल प्रबंधन की तरफ से आवेदन मिला है और पूरे मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है. फरार ऋषिकेश दुबे की खोजबीन में छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है.
यह भी पढ़ें:

पलामू सेंट्रल जेल में गूंज रहा छठ गीत, कैदी भगवान भास्कर को देंगे अर्ध्य

दिनेश गोप को किया गया पलामू सेंट्रल जेल में शिफ्ट, पीएलएफआई सुप्रीमो पर दर्ज हैं 150 से ज्यादा आपराधिक मामले

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.