पटना : उत्तर प्रदेश में रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के दो सिपाहियों की हत्या के मामले में वांछित इनामी अपराधी मोहम्मद जाहिद उर्फ सोनू को यूपी एसटीएफ ने मुठभेड़ में मार गिराया. मृत जाहिद के परिजन ने यूपी पुलिस पर फर्जी एनकाउंटर का आरोप लगाया है. और मुठभेड़ के जांच की मांग की है.
100000 का इनामी बदमाश था जाहिद : जाहिद के पिता ने कहा हमारे बेटे पर किसी प्रकार का इनाम घोषित नही है और किसी थाने में मामला दर्ज नहीं ये एनकाउंटर फर्जी है. बता दें कि बिहार के पटना फुलवारी शरीफ के रहने वाले मोहम्मद जाहिद को यूपी एसटीएफ ने मुठभेड़ में ढेर कर दिया.
पटना में परिवार का आरोप: बताया जा रहा है कि जाहिद का कनेक्शन उत्तर प्रदेश में रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के दो सिपाहियों की हत्या का मामला चल रहा था जिसमें वह फरार था. परिजनों ने आरोप लगाया कि उनके बेटे को घर से उठाकर पुलिस ले गई और एनकाउंटर कर दिया.
''मेरे बेटे के उपर कोई केस दर्ज नहीं है. न ही कभी कोई थाने के पुलिस घर पर आई. हमारी मांग है कि मेरे बेटे के एनकाउंटर की जांच होनी चाहिए. ये एनकाउंटर फर्जी है. पुलिस मेरे बेटे को घर से उठाकर ले गई थी.''-मोहम्मद मुस्तफा, जाहिद के पिता