राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / bharat

भरतपुर में प्रशिक्षण के दौरान फटा फायर सिलेंडर, UP के अग्निवीर की मौत - Agniveer Dies in Bharatpur

भरतपुर की अग्निवीर रेजिमेंट में प्रशिक्षण के दौरान फायर सिलेंडर फटने से अग्निवीर की मौत हो गई. मृतक यूपी का रहने वाला था.

Agniveer Dies during in Training
प्रशिक्षण के दौरान अग्निवीर की मौत (ETV Bharat (File Photo))

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 5, 2024, 12:52 PM IST

भरतपुर : शहर के कंजौली लाइन आर्मी एरिया में शुक्रवार को आग बुझाने के प्रशिक्षण के दौरान एक अग्निवीर की मौत हो गई. प्रशिक्षण के दौरान एक फायर सिलेंडर फट गया, जिसमें अग्निवीर गंभीर रूप से घायल हो गया और उसकी मौत हो गई. मृतक अग्निवीर उत्तर प्रदेश के कन्नौज क्षेत्र के सूखी गांव का रहने वाला था. घटना की सूचना के बाद शनिवार सुबह परिजन आरबीएम अस्पताल पहुंचे, जहां पर मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम की कार्रवाई के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया.

आग बुझाने के प्रशिक्षण के दौरान हादसा :सेवर थाना के एएसआई विजय कुमार ने बताया कि शहर के कंजौली लाइन आर्मी एरिया में अग्निवीर यूनिट का शुक्रवार को आग बुझाने का प्रशिक्षण चल रहा था. इसी दौरान आग बुझाने का सिलेंडर (फायर सिलेंडर) फट गया. सिलेंडर फटने से अग्निवीर सौरभ कुमार (24) पुत्र राकेश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल अग्निवीर सौरभ को शुक्रवार को निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई.

अग्निवीर की मौत (वीडियो ईटीवी भारत भरतपुर)

पढ़ें.जयपुर की प्रियंका बनी अग्निवीर वायु, इंडिया गेट पर ड्रिल के बाद साझा किया अनुभव

अग्निवीर का शव शुक्रवार रात को आरबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया. सूचना पर शनिवार सुबह परिजन अस्पताल पहुंचे. आर्मी अधिकारियों की मौजूदगी में मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम की कार्रवाई कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया. दो भाई और तीन बहनों में सौरभ तीसरे नंबर का था. वो अग्निवीर के रूप में अगस्त 2023 में भर्ती हुआ था और भरतपुर की अग्निवीर रेजिमेंट में दो माह पहले ही आया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details