लखनऊ :दुबई से करीब सप्ताह भर पहले लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचा एक व्यक्ति लापता हो गया. परिजनों ने सरोजनीनगर थाने की एयरपोर्ट चौकी में पहुंचकर तहरीर दी है. आरोप है कि चौकी इंचार्ज ने उन्हें आश्वासन देकर घर भेज दिया. पुलिस ने गुमशुदगी तक दर्ज नहीं की. सोशल मीडिया पर मामला सामने आने के बाद सरोजिनी नगर पुलिस सक्रिय हुई. पुलिस युवक की तलाश कर रही है.
देवरिया जिले के सलेमपुर इलाके की रामपुर बुजुर्ग निवासी रंजन देवी के मुताबिक उनके पति जितेंद्र चौहान और देवर कामेश चौहान दुबई में मजदूरी करते हैं. 11 मई को कामेश दुबई से दोपहर 1:25 बजे चलकर लखनऊ आने वाली फ्लाइट (एफजेड 443) से शाम करीब 6:25 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचा. घर पहुंचने के बजाय वह लखनऊ एयरपोर्ट से ही कहीं गायब हो गया.
महिला का कहना है कि अगले दिन 12 मई को जब वह अपने देवर की तलाश के लिए थाना सलेमपुर गई तो वहां उसे लखनऊ एयरपोर्ट से संबंधित थाने पर जाने को कहा गया. इसके बाद परिजन लखनऊ पहुंचे. लखनऊ एयरपोर्ट से संबंधित थाना सरोजनीनगर की एयरपोर्ट पुलिस चौकी पर तहरीर दी. रंजन देवी का आरोप है कि एयरपोर्ट चौकी इंचार्ज ने 2- 3 दिन बाद देवर के मिल जाने की बात कहकर तहरीर अपने पास रख ली.
महिला का कहना है कि अभी तक कामेश का पता नहीं चल पाया है. पुलिस उसके देवर को तलाशने में गंभीरता नहीं दिखा रही है. सरोजनीनगर थाना प्रभारी शैलेंद्र गिरी का कहना है कि उन्हें ऐसी कोई तहरीर नहीं मिली है. सोशल मीडिया से मामले की जानकारी मिली है. मामले की जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ें :अजीब फरमाइश, बिजली विभाग के एसई मुफ्त में JE से मांग रहे थे 2 टन का एसी, हो गए सस्पेंड