ऋषिकेश: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की माता सावित्री देवी को आज 16 मई को एम्स ऋषिकेश अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. एम्स अस्पताल प्रशासन के अनुसार उनका रक्तचाप (बल्ड प्रेशर) अब सामान्य स्थिति में है. 14 मई को सावित्री देवी को जिरियाट्रिक वार्ड में भर्ती कराया गया था.
पौड़ी जिले के यमकेश्वर ब्लॉक के पंचूर गांव निवासी सावित्री देवी (उम्र 80 वर्ष) को बल्ड प्रेशर बढ़ने की स्थिति में 14 मई को एम्स ऋषिकेश के जिरियाट्रिक वार्ड में भर्ती कराया गया था. उस समय उनका ब्लड प्रेशर सामान्य से अधिक था. वृद्धावस्था की उम्र के कारण एम्स में उनकी अन्य जांचें भी की गईं. जांच रिपोर्टों के सामान्य पाए जाने पर उन्हें 2 दिन बाद 16 मई को एम्स अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया.
ज्यादा जानकारी देते हुए एम्स ऋषिकेश के चिकित्सा अधीक्षक प्रोफेसर संजीव कुमार मित्तल ने बताया कि सावित्री देवी का रक्तचाप अब सामान्य है. लेकिन 14 मई को उनको भर्ती करने के दौरान उनकी प्रारंभिक जांच में उच्च रक्तचाप (हाई बल्ड प्रेशर) की शिकायत पाई गई थी. इसके बाद वरिष्ठ नागरिकों के लिए स्पेशल (जिरियाट्रिक वार्ड) में विभागाध्यक्ष प्रो. मीनाक्षी धर की देखरेख में उनकी अन्य प्रारंभिक जांच की गई. लिहाजा, उनकी विभिन्न जांचें और आवश्यक उपचार चल रहा था. गुरुवार को उनका स्वास्थ्य सामान्य होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है.
इससे पहले 15 मई को कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने भी एम्स ऋषिकेश पहुंचकर सीएम योगी की माता सावित्री देवी की कुशलक्षेम पूछी थी.
ये भी पढ़ें:यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ की मां एम्स ऋषिकेश में भर्ती, जिरियाट्रिक वार्ड में चल रहा इलाज