राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / bharat

कोटा से यूपी का छात्र लापता, JEE मेन के रिजल्ट के बाद से नहीं हो रहा संपर्क, 7 दिन में चौथा मामला

राजस्थान के कोटा से एक और छात्र लापता हो गया. छात्र जेईई मेन के रिजल्ट आने के बाद से गायब है. उसे आखिरी बार कोटा जंक्शन पर देखा गया था. इससे पहले मध्य प्रदेश का छात्र रचित सोंधिया भी गायब है, जिसका पता अभी तक पता नहीं चल पाया है.

Student Missing From Kota
कोटा से यूपी का छात्र लापता

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 19, 2024, 11:03 AM IST

Updated : Feb 19, 2024, 11:20 AM IST

कोटा.राजस्थान मेंकोटाशहर के जवाहर नगर थाना इलाके से एक और कोचिंग छात्र के लापता होने का मामला सामने आया है. बीते 7 दिनों में चार कोचिंग छात्र कोटा से लापता हो गए हैं. लापता छात्रा का नाम पीयूष कपासिया गुर्जर (17) है, जो 13 फरवरी को दोपहर से ही लापता है. बीते 5 दिनों से उसके परिजन उसे तलाश रहे हैं. छात्र को अंतिम बार कोटा जंक्शन पर देखा गया था. इसके बाद से उसका मोबाइल भी स्विच ऑफ है.

जेईई मेन में 13 परसेंटाइल : पिता महेश कपासिया का कहना है कि वह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के दुर्गापुरम पन्नी नगर निवासी हैं. कोटा में जेईई मेन की तैयारी करने के लिए पीयूष 2 साल पहले यहां पर आया था. उसने 13 फरवरी को ही अपनी मां से बात की थी, लेकिन उसके बाद से ही उससे संपर्क नहीं हो पा रहा है. उस दिन जेईई मेन का रिजल्ट आया था, जिसमें उसके 13 परसेंटाइल ही बने थे.

पढ़ें. कोटा से लापता हुए कोचिंग छात्र रचित की जल, जंगल और जमीन पर तलाश, पिता ने घोषित किया इनाम

आखिरी बार कोटा जंक्शन पर आया नजर : उन्होंने बताया कि कोचिंग से पीयूष का रिकॉर्ड निकलवाया, जिसमें उसने बीते साल सभी क्लास अटेंड किए थे. साथ ही टेस्ट में अच्छा स्कोर भी किया था. आखिरी बार पीयूष को कोटा रेलवे स्टेशन पर देखा गया है. सीसीटीवी कैमरे में दिख रहा है कि वह अपने दो बैग छोड़कर स्टेशन से बाहर निकल गया. इसके बाद वह किसी भी कैमरे में नजर नहीं आया. छात्र के पिता का आरोप है कि पुलिस ने गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कर लिया है, लेकिन तलाश में सहयोग नहीं कर रही है.

छात्र के पिता की बॉर्डर जाम की चेतावनी :वहीं, 11 फरवरी को कोटा के महावीर नगर प्रथम में रहने वाला रचित सोंधिया भी लापता है, जिनकी तलाश मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व और चंबल नदी में की जा रही है. उसके पिता पुलिस की तलाश से खुश नहीं हैं और सघन अभियान में जंगल में चलने की मांग कर रहे हैं. इसको लेकर उन्होंने रविवार को जिला कलेक्टर के बाहर भी धरना दिया था. छात्र के पिता जय नारायण सोंधिया का कहना है कि अगर रचित की तलाश तेज नहीं की जाएगी तो वह मध्य प्रदेश-राजस्थान बॉर्डर पर जाम लगाएंगे. रचित मूल रूप से मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के ब्यावर निवासी है.

पढ़ें. कोटा से एक और कोचिंग छात्र लापता, नीट की कर रहा था तैयारी

7 दिन में चार छात्र लापता :बता दें कि 11 फरवरी को रचित सोंधिया महावीर नगर प्रथम से लापता हुआ था. इसके बाद 13 फरवरी को पीयूष कपासिया के लापता होने का मामला सामने आया है. वहीं, 17 फरवरी को अनंतपुरा इलाके से युवराज कुमावत के लापता होने का मामला सामने आया था. हालांकि, बाद में वह मिल गया था. वहीं, एक अन्य छात्र बिहार निवासी आर्यन सिंह भी लापता है.

Last Updated : Feb 19, 2024, 11:20 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details