छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / bharat

छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का रंग, अनोखे मतदान केंद्रों ने वोटर्स को लुभाया - LOK SABHA ELECTION 2024 PHASE 2 - LOK SABHA ELECTION 2024 PHASE 2

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत शुक्रवार को छत्तीसगढ़ के तीन लोकसभा क्षेत्रों में मतदान हुआ. इस चुनाव के दौरान तीनों लोकसभा क्षेत्रों से अनोखी तस्वीर निकल कर सामने आ रही है. मतदाताओं को वोटिंग के लिए प्रेरित करने के लिए अलग-अलग थीम पर मतदान केंद्रों को सजाया गया है. जिसे देख लोग पोलिंग बूथ की ओर खींचे आए और जमकर मतदान किया.

UNIQUE POLLING STATIONS of Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ के अनोखे मतदान केंद्र

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Apr 26, 2024, 4:30 PM IST

Updated : Apr 26, 2024, 8:20 PM IST

अनोखे मतदान केंद्रों ने वोटर्स को लुभाया

रायपुर/राजनांदगांव/कांकेर/महासमुंद: छत्तीसगढ़ के तीन लोकसभा क्षेत्र में दूसरे चरण के तहत मतदान चल रहा है. इन तीन लोकसभा क्षेत्रों में राजनांदगांव, कांकेर और महासमुंद सीट शामिल हैं. मतदाताओं को जागरूक करने के लिए प्रशासन ने कई तरीकों से मतदान केंद्रों को सजाया. किसी मतदान केंद्र में झांकी की झलक है तो कहीं आकर्षक सेल्फी जोन देखने को मिला. एक जगह तो इको फ्रेंडली , फॉरेस्ट थीम और हॉकी की नर्सरी थीम पर मतदान केंद्र बनाया गया है.

हॉकी की नर्सरी बना आकर्षण का केंद्र : राजनांदगांव के शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला टेड़ेसरा को आदर्श मतदान केन्द्र के रूप में सजाया गया है. इस पोलिंग बूथ में हॉकी की नर्सरी की थीम पर साज-सज्जा की गई. ताकि अधिक से अधिक युवा, खिलाड़ी, महिला, वरिष्ठ नागरिक और अन्य मतदाताओं को वोटिंग के लिए प्ररित किया जा सके. इसका असर भी देखने को मिल रहा है. यह पोलिंग बूथ लोगों के आकर्षण का केंद्र बन गया है. यहां हॉकी और निर्वाचन से जुड़े सेल्फी पॉइंट, जिले के हॉकी खिलाड़ियों के इतिहास, हॉकी ट्रेक के रूप में पोलिंग बूथ का प्रवेश द्वार, 2 गोल पोस्ट आदि से सजाया गया है.

हॉकी की नर्सरी बना आकर्षण का केंद्र

पोलिंग बूथ से पर्यावरण संरक्षण का संदेश: कांकेर जिले में तीन पर्यावरण-अनुकूल आदर्श मतदान केंद्र स्थापित किए गए है. चिवरांज गांव के मतदान केंद्र को बांस की टहनियों और पत्तियों से सजाया गया है. साथ ही इसे बनाने में प्लास्टिक का बिल्कुल भी उपयोग नहीं किया गया है. आज लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान यहां हो रहा है.

डोंगरगढ़ पर्यटन स्थल की थीम पर मतदान केंद्र: आदर्श मतदान केन्द्र क्रमांक 175 ढारा को डोंगरगढ़ पर्यटन स्थल थीम पर सजाया गया है. ढारा मतदान केन्द्र में सेल्फी प्वाइंट, प्राकृतिक झरनें, जलाशय, दीवार लेखन से सजा मतदान केन्द्र लोगों के लिए कौतूहल का विषय है. प्राकृतिक रूप देकर पोलिंग बूथ ढारा का प्रवेश द्वार बनाया गया है.

डोंगरगढ़ पर्यटन स्थल के थीम पर मतदान केंद्र

खुज्जी में दिखी छत्तीसगढ़ी संस्कृति की झलक: आदर्श मतदान केन्द्र क्रमांक 225 खुज्जी में छत्तीसगढ़ की कृषि आधारित संस्कृति की झलक देखने को मिली. ग्रामीण परिवेश में बनाई गई झांकी, हल-बैलगाड़ी, पर्रा-टोकरी आदि से पोलिंग बूथ को सजाया गया है. बूथ के प्रांगण को विवाह मंडप का रूप दिया गया है.

खुज्जी में दिखी छत्तीसगढ़ी संस्कृति की झलक

कवर्धा का इको फ्रेंडली मतदान केन्द्र : गर्मी को ध्यान में रखते हुए पेड़-पौधे से कवर्धा के कुकरापानी गांव में पोलिंग बूथ को सजाया गया है. आकर्षक मंडप, पेड़ पौधों के पत्तियों और फूलों से पूरा पोलिंग बूथ सुजज्जित है. सकाथ ही आकर्षक प्रवेश द्वार और सेल्फी प्वाइंट भी बनाया गया है. यहां जगह जगह मतदान करने वाले संदेश भी लिखे गए हैं.

कवर्धा का इको फ्रेंडली मतदान केन्द्र

बालोद में विवाह मंडप की थीम पर मतदान केंद्र: बालोद जिले के वनांचल क्षेत्र डोंडी लोहारा के ग्राम सिवनी में निर्वाचन विभाग द्वारा एक अनोखा सहयोग करते हुए विवाह मंडप की थीम पर मतदान केंद्र का निर्माण किया गया है यहां पर सारे रीति रिवाज का निर्वहन किया गया और यह मतदान केंद्र पूरे जिले भर में चर्चा का केंद्र बना हुआ है

गुरूर के पोलिंग बूथ में जल संरक्षण का संदेश

गुरूर के पोलिंग बूथ में जल संरक्षण का संदेश: गुरूर में निर्वाचन आयोग ने बालोद जिले के गुरूर विकासखंड के कोलिहामार में संगवारी आदर्श मतदान केंद्र का निर्माण किया है. यहां मतदाताओं को रिझाने के लिए आकर्षक सेल्फी जोन बनाया गया है. सबसे बड़ी बात यह कि यहां पर जल सरंक्षण का संदेश देते हुए प्रदर्शनी भी लगाई गई है.

ओआरएस घोल कार्नर वाला मतदान केंद्र

ओआरएस घोल कॉर्नर वाला मतदान केंद्र: राजनांदगांव के खुज्जी स्थित मतदान केंद्र क्रमांक 210 और 225 में गर्मी को ध्यान में रखते हुए मतदाताओं के लिए कई सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है. जिनमें से एक है ओआरएस घोल कार्नर. यहां तेज धूप और गर्मी के बीच मतदान करने आ रहे वोटरों को ओआरएस घोल दिया जा रहा है. ताकि किसी को पानी की कमी या तेज धूप की वजह से चक्कर न आए.

छत्तीसगढ़ लोकसभा चुनाव सेकेंड फेज वोटिंग LIVE UPDATES, गरियाबंद चुनाव ड्यूटी में लगे जवान ने खुद को मारी गोली - Lok Sabha Election 2024
90 साल की बुजुर्ग महिला ने की वोटिंग, संगवारी मतदान केंद्र में जल संरक्षण का संदेश - Kanker Lok Sabha Election 2024
छत्तीसगढ़ में लोकतंत्र का महापर्व, मंडप छोड़कर पोलिंग बूथ पहुंचे दूल्हा दूल्हन, सभी नागरिकों से मतदान की अपील - Chhattisgarh Lok sabha Chunav
Last Updated : Apr 26, 2024, 8:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details