सुकमा: एंटी नक्सल ऑपरेशन के दौरान 4 माओवादियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पकड़े गए दो माओवादियों पर 3 लाख का इनाम शासन ने रखा था. पकड़े गए माओवादियों में एक महिला नक्सली भी शामिल है. पुलिस ने दो माओादियों की पहचान अबतक की है. महिला नक्सली मड़कम पांडे और माडवी मंगू पर 3 लाख का इनाम है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि बुधवार को फोर्स एंटी नक्सल ऑपरेशन पर निकली थी. चारों नक्सलियों की गिरफ्तारी चिंतागुफा इलाके से की गई है. स्थानीय पुलिस, जिला रिजर्व गार्ड और बस्तर फाइटर्स की टीम ने दुलेड़ गांव के पास से सभी को गिरफ्तार किया.
इनामी सहित 4 नक्सली गिरफ्तार: पुलिस अधिकारी ने बताया कि इनामी नक्सली मड़कम पांडे प्रतिबंधित माओवादी संगठन के कालाहांडी, कंधमाल, बौध, नवागढ़ (केकेबीएन) डिवीजन की सदस्य के रूप में सक्रिय थी. मड़कम पांडे विशेष क्षेत्रीय समिति सदस्य (एसजेडसीएम) एकन्ना की सुरक्षा गार्ड भी थी. शासन की ओर से उस पर 2 लाख रुपये का इनाम था. गिरफ्तार नक्सली मंगू पर 1 लाख रुपये का इनाम था. मंगू कोमटपल्ली रिवोल्यूशनरी पार्टी कमेटी (आरपीसी) मिलिशिया कमांडर है. पुलिस ने कहा कि चारों माओवादी हिंसा की कई घटनाओं में शामिल रहे हैं. पिछले साल दुलेड़ में एक वाहन में आगजनी और लूटपाट की घटना में इनका हाथ था.
बस्तर में एंटी नक्सल ऑपरेशन: पूरे बस्तर में एंटी नक्सल ऑपरेशन चलाया जा रहा है. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने नक्सलवाद के खात्मे के लिए 31 मार्च 2026 की तारीख डेडलाइन के रुप में तय की है.
(पीटीआई)