ETV Bharat / bharat

3 करोड़ 13 लाख के इनामी नक्सली गरियाबंद में ढेर, 16 में से 12 माओवादियों की हुई पहचान - GARIABAND ENCOUNTER UPDATE

गरियाबंद मुठभेड़ में मारे गए 12 खूंखार माओवादियों पर करोड़ों का इनाम. नक्सली चलपथी उर्फ ​​जयराम का भी सफाया.

GARIABAND ENCOUNTER UPDATE
16 में से 12 माओवादियों की हुई पहचान (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 23, 2025, 10:53 PM IST

रायपुर: गरियाबंद में मुठभेड़ में मारे गए 16 नक्सलियों में से 12 की पहचान खूंखार उग्रवादियों के रूप में हुई है. मारे गए 16 में से 12 माओवादियों पर कुल 3.13 करोड़ का इनाम घोषित था. मारे गए माओवादियों में नक्सलियों के केंद्रीय समिति का सदस्य भी शामिल हैं. रायपुर के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने इस की जानकारी दी है. पुलिस अधिकारी के मुताबिक मारे गए नक्सलियों मेंं प्रमुख नक्सली चलपथी उर्फ ​​जयराम भी शामिल है. चलपथी जयराम भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) की केंद्रीय समिति और ओडिशा राज्य समिति का सदस्य था. चलपथी पर छत्तीसगढ़, ओडिशा और आंध्र प्रदेश में कुल 90 लाख रुपये का इनाम घोषित था.

गरियाबंद मुठभेड़ में 3 करोड़ 13 लाख के इनामी नक्सली ढेर: पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह ''पहली बार है जब प्रतिबंधित संगठन की मुख्य शासी संस्था केंद्रीय समिति का कोई सदस्य छत्तीसगढ़ में मुठभेड़ में मारा गया है''. अधिकारी ने बताया कि छत्तीसगढ़ ओडिशा सीमा पर मैनपुर पुलिस थाना क्षेत्र जो कि गरियाबंद जिले में आता है वहां पर 6 महिला नक्सलियों समेत कुल 16 माओवादी ढेर हुए हैं. पुलिस अधिकारी ने बताया कि ई-30 (गरियाबंद जिला पुलिस इकाई), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ), कोबरा (कमांडो बटालियन फॉर रेसोल्यूट एक्शन) और ओडिशा पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी) के जवानों ने ऑपरेशन को अंजाम दिया.

गरियाबंद में मिली साल की बड़ी सफलता: पुलिस महानिरीक्षक (रायपुर रेंज) अमरेश मिश्रा ने कहा कि मारे गए कैडरों में से 12 की पहचान कर ली गई है. इन 12 कैडरों पर छत्तीसगढ़, ओडिशा और आंध्र प्रदेश में कुल 3.13 करोड़ का इनाम था. चलपथी जिसे रामचंद्रन, प्रताप रेड्डी, अप्पा राव और रवि के नाम से भी जाना जाता है, आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले का निवासी था. चलपथी पर छत्तीसगढ़ में 40 लाख , ओडिशा में 25 लाख और आंध्र प्रदेश में 25 लाख का इनाम घोषित था.

मारे गए 2 और प्रमुख कैडरों की पहचान ओडिशा राज्य समिति के सदस्य और माओवादियों के धमतरी गरियाबंद नुआपाड़ा (डीजीएन) डिवीजन के सचिव जयराम उर्फ ​​​​गुड्डू और डीजीएन डिवीजन के प्रमुख सत्यम गावड़े के रूप में की गई है. दोनों हार्डकोर नक्सलीं छत्तीसगढ़ के मूल निवासी हैं. इन दोनों पर तीनों राज्यों में प्रत्येक पर 65 लाख का इनाम था - अमरेश मिश्रा, पुलिस महानिरीक्षक, रायपुर रेंज

कलमू देवे उर्फ कल्ला भी मारा गया: आईजी अमरेश मिश्रा ने कहा कि डिविजनल कमेटी के सदस्य आलोक उर्फ ​​मुन्ना और माड़ क्षेत्र में सैन्य कंपनी नंबर 1 के सदस्य मन्नू पर तीन राज्यों में बारी बारी से 18 लाख और 14 लाख का इनाम था. मारे गए चार उग्रवादियों की पहचान माओवादी क्षेत्र समिति के सदस्य शंकर, कलमू देवे उर्फ ​​कल्ला, मंजू और रिंकी के रूप में की गई है. इन सभी पर सामूहिक रूप से 13 लाख का इनाम शासन ने घोषित किया था.

पीएलजी के सदस्य: एनकाउंटर में मारे गए 3 कैडरों की पहचान पार्टी सदस्य सुखराम, मैनपुर एलजीएस (स्थानीय गुरिल्ला दस्ता) के दोनों सदस्यों, रामे ओयम (28) और जैनी (24) के रूप में हुई है. आईजी ने बताया कि इन सभी पर तीन तीन लाख का इनाम था. आईजी ने बताया कि 4 और नक्सली कैडरों की पहचान की जा रही है.

हथियार का मिला है जखीरा: रायपुर रेंज के आईजी अमरेश मिश्रा ने कहा कि मुठभेड़ स्थल से एक एके-47 राइफल और एक सेल्फ लोडिंग राइफल (एसएलआर) समेत कम से कम 17 स्वचालित और घातक हथियार बरामद किए गए हैं. इसके अलावा अभियान के दौरान सुरक्षा बलों ने नक्सलियों द्वारा लगाए गए दो दर्जन से अधिक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) को विस्फोट कर डिफ्यूज कर दिया.

2025 में कुल 42 नक्सली ढेर: इस साल छत्तीसगढ़ में अलग अलग मुठभेड़ों में कम से कम 42 नक्सली मारे गए हैं. पिछले साल छत्तीसगढ़ में अलग अलग मुठभेड़ों में सुरक्षा बलों ने 219 नक्सलियों को ढेर किया था

(पीटीआई)

बस्तर में नक्सलवाद पर प्रहार, बीजापुर में नक्सलियों का हाईटेक ट्रेनिंग कैंप तबाह, गंगालूर से तीन नक्सली अरेस्ट
गरियाबंद एनकाउंटर: कुल्हाड़ी घाट के जंगल में नक्सली बना रहे थे पंचायत चुनाव के विरोध की प्लानिंग, तभी पहुंच गई फोर्स
सुकमा से 4 नक्सली गिरफ्तार, 2 माओवादियों पर था 3 लाख का इनाम

रायपुर: गरियाबंद में मुठभेड़ में मारे गए 16 नक्सलियों में से 12 की पहचान खूंखार उग्रवादियों के रूप में हुई है. मारे गए 16 में से 12 माओवादियों पर कुल 3.13 करोड़ का इनाम घोषित था. मारे गए माओवादियों में नक्सलियों के केंद्रीय समिति का सदस्य भी शामिल हैं. रायपुर के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने इस की जानकारी दी है. पुलिस अधिकारी के मुताबिक मारे गए नक्सलियों मेंं प्रमुख नक्सली चलपथी उर्फ ​​जयराम भी शामिल है. चलपथी जयराम भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) की केंद्रीय समिति और ओडिशा राज्य समिति का सदस्य था. चलपथी पर छत्तीसगढ़, ओडिशा और आंध्र प्रदेश में कुल 90 लाख रुपये का इनाम घोषित था.

गरियाबंद मुठभेड़ में 3 करोड़ 13 लाख के इनामी नक्सली ढेर: पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह ''पहली बार है जब प्रतिबंधित संगठन की मुख्य शासी संस्था केंद्रीय समिति का कोई सदस्य छत्तीसगढ़ में मुठभेड़ में मारा गया है''. अधिकारी ने बताया कि छत्तीसगढ़ ओडिशा सीमा पर मैनपुर पुलिस थाना क्षेत्र जो कि गरियाबंद जिले में आता है वहां पर 6 महिला नक्सलियों समेत कुल 16 माओवादी ढेर हुए हैं. पुलिस अधिकारी ने बताया कि ई-30 (गरियाबंद जिला पुलिस इकाई), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ), कोबरा (कमांडो बटालियन फॉर रेसोल्यूट एक्शन) और ओडिशा पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी) के जवानों ने ऑपरेशन को अंजाम दिया.

गरियाबंद में मिली साल की बड़ी सफलता: पुलिस महानिरीक्षक (रायपुर रेंज) अमरेश मिश्रा ने कहा कि मारे गए कैडरों में से 12 की पहचान कर ली गई है. इन 12 कैडरों पर छत्तीसगढ़, ओडिशा और आंध्र प्रदेश में कुल 3.13 करोड़ का इनाम था. चलपथी जिसे रामचंद्रन, प्रताप रेड्डी, अप्पा राव और रवि के नाम से भी जाना जाता है, आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले का निवासी था. चलपथी पर छत्तीसगढ़ में 40 लाख , ओडिशा में 25 लाख और आंध्र प्रदेश में 25 लाख का इनाम घोषित था.

मारे गए 2 और प्रमुख कैडरों की पहचान ओडिशा राज्य समिति के सदस्य और माओवादियों के धमतरी गरियाबंद नुआपाड़ा (डीजीएन) डिवीजन के सचिव जयराम उर्फ ​​​​गुड्डू और डीजीएन डिवीजन के प्रमुख सत्यम गावड़े के रूप में की गई है. दोनों हार्डकोर नक्सलीं छत्तीसगढ़ के मूल निवासी हैं. इन दोनों पर तीनों राज्यों में प्रत्येक पर 65 लाख का इनाम था - अमरेश मिश्रा, पुलिस महानिरीक्षक, रायपुर रेंज

कलमू देवे उर्फ कल्ला भी मारा गया: आईजी अमरेश मिश्रा ने कहा कि डिविजनल कमेटी के सदस्य आलोक उर्फ ​​मुन्ना और माड़ क्षेत्र में सैन्य कंपनी नंबर 1 के सदस्य मन्नू पर तीन राज्यों में बारी बारी से 18 लाख और 14 लाख का इनाम था. मारे गए चार उग्रवादियों की पहचान माओवादी क्षेत्र समिति के सदस्य शंकर, कलमू देवे उर्फ ​​कल्ला, मंजू और रिंकी के रूप में की गई है. इन सभी पर सामूहिक रूप से 13 लाख का इनाम शासन ने घोषित किया था.

पीएलजी के सदस्य: एनकाउंटर में मारे गए 3 कैडरों की पहचान पार्टी सदस्य सुखराम, मैनपुर एलजीएस (स्थानीय गुरिल्ला दस्ता) के दोनों सदस्यों, रामे ओयम (28) और जैनी (24) के रूप में हुई है. आईजी ने बताया कि इन सभी पर तीन तीन लाख का इनाम था. आईजी ने बताया कि 4 और नक्सली कैडरों की पहचान की जा रही है.

हथियार का मिला है जखीरा: रायपुर रेंज के आईजी अमरेश मिश्रा ने कहा कि मुठभेड़ स्थल से एक एके-47 राइफल और एक सेल्फ लोडिंग राइफल (एसएलआर) समेत कम से कम 17 स्वचालित और घातक हथियार बरामद किए गए हैं. इसके अलावा अभियान के दौरान सुरक्षा बलों ने नक्सलियों द्वारा लगाए गए दो दर्जन से अधिक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) को विस्फोट कर डिफ्यूज कर दिया.

2025 में कुल 42 नक्सली ढेर: इस साल छत्तीसगढ़ में अलग अलग मुठभेड़ों में कम से कम 42 नक्सली मारे गए हैं. पिछले साल छत्तीसगढ़ में अलग अलग मुठभेड़ों में सुरक्षा बलों ने 219 नक्सलियों को ढेर किया था

(पीटीआई)

बस्तर में नक्सलवाद पर प्रहार, बीजापुर में नक्सलियों का हाईटेक ट्रेनिंग कैंप तबाह, गंगालूर से तीन नक्सली अरेस्ट
गरियाबंद एनकाउंटर: कुल्हाड़ी घाट के जंगल में नक्सली बना रहे थे पंचायत चुनाव के विरोध की प्लानिंग, तभी पहुंच गई फोर्स
सुकमा से 4 नक्सली गिरफ्तार, 2 माओवादियों पर था 3 लाख का इनाम
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.