धमतरी : नगरीय निकाय चुनाव की तिथि की घोषणा के बाद से ही राजनीतिक दलों के बीच सरगर्मी बढ़ चुकी है. धमतरी नगर निगम में भी दावेदार फार्म लेने के लिए उमड़ रहे हैं.धमतरी में पार्षद पद के लिए अब तक 56 फॉर्म बिके हैं.जबकि सिर्फ एक ही फॉर्म जमा हुआ है.वहीं महापौर पद के लिए आठ फार्म खरीदे गए हैं.नामांकन जमा करने की आखिरी तारीख 28 जनवरी है. इसी बीच धमतरी निगम में अनोखी तस्वीर सामने आई है.जिसमें एक शख्स फार्म खरीदने के लिए सिक्का लेकर पहुंचा.
सिक्का लेकर पहुंचा दावेदार : धमतरी नगर निगम में एक दावेदार फार्म की फीस भरने के लिए सिक्कों से भरा बैग लेकर पहुंचा. दावेदार का नाम आशीष रात्रे है जो बहुजन समाज पार्टी की ओर से पार्षद और महापौर दोनों पदों के लिए चुनाव लड़ रहे हैं. आशीष रात्रे की माने तो उनके कार्यकर्ताओं ने चंदा जमा करके उन्हें नाम निर्देशन पत्र लेने के लिए भेजा है.
बहुजन समाज पार्टी के बैनर से मैं महापौर का चुनाव लड़ने के लिए आया हूं. डाक बंगला वार्ड से भी महिला के लिए फॉर्म ले रहे हैं.मैं खुद भी महापौर और पार्षद के लिए फॉर्म ले रहा हूं.मैं अपने कार्यकर्ताओं के खून पसीने की कमाई एक,दो पांच और 10 रुपए का सिक्का लेकर नामांकन खरीदने आया हूं.जिसमें साढ़े तीन हजार के सिक्का है और बाकी की रकम नोट में है- आशीष रात्रे, दावेदार, बीएसपी
अफसरों ने भी सिक्कों को स्वीकारा : भले ही लोग नोट देकर फॉर्म ले रहे हो,लेकिन सिक्का अब भी चलन में है.इसलिए इसकी स्वीकार्यता हर जगह है. बावजूद इसके जिला निर्वाचन कार्यालय के स्टाफ के लिए इन सिक्कों को देखना, परखना और गिनना एक पेंचीदा काम था. फिर भी अधिकारियों ने अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए सिक्कों को लिया.अधिकारी ने कहा कि ये हमारा काम है अगर सिक्कों की शक्ल में भी कोई पैसे लेकर आता तो उसे हम जरूर लेंगे.
सिक्का चलन में है और ये नियम में कहीं नहीं लिखा कि सिक्का नहीं लेना है.इसलिए सिक्का भी लेते हैं. ये थोड़ा टाइम टेकिंग तो है लेकिन ऐसे कम ही लोग होते हैं.इसलिए कोई दिक्कत नहीं है- इंदिरा सिंह, रिटर्निंग ऑफिसर
आखिरी दिनों में बढ़ सकते हैं दावेदार : रिटर्निंग ऑफिसर इंदिरा सिंह की मानें तो तीन दावेदार महापौर पद के लिए फॉर्म लेकर गए हैं.जबकि 21 दावेदार पार्षद के लिए फॉर्म लेकर गए हैं. शुक्रवार तक कुल मिलाकर 8 नाम निर्देशन और 56 पार्षदों के नाम निर्देशन लेकर गए हैं. आपको बता दें कि फार्म लेने और जमा करने की आखिरी तारीख 28 जनवरी है. उम्मीद की जा रही कि इन तीन-चार दिनों में राजनीतिक दलों के प्रत्याशी घोषित हो जाते हैं तो उसके बाद यह संख्या और बढ़ सकती है. फिलहाल धमतरी के स्थानीय लोग और राजनीतिक दल निगाह बनाकर रखे हुए हैं कि कौन-कौन से स्थानीय नेता फॉर्म खरीद रहे और कौन से नेता फॉर्म जमा कर रहे हैं.
धमतरी निगम में कितने वार्ड? : धमतरी नगर निगम में 40 वार्ड आते है. इस बार महापौर के लिए भी वोटिंग होनी.इसके लिए शहर में राजनैतिक पार्टियों में प्रत्याशियों के लिए सरगर्मी तेज है. धमतरी नगर निगम में महापौर का पद आरक्षण में अनारक्षित मुक्त किया गया है. चुनाव लड़ने के लिए प्रमुख दलों के कार्यकर्ता समेत कई निर्दलीय दावेदार सामने आ रहे हैं. तीसरे दिन शुक्रवार को बड़ी संख्या में इच्छुक उम्मीदवार नामांकन पत्र खरीदने पहुंचे. निर्धारित अवधि तक कुल 24 लोगों ने फार्म खरीदा. जिसमें तीन महापौर के लिए और 21 पार्षद के लिए आवेदन लिए गए हैं.
धमतरी में हेरोइन बेचने वाला अरेस्ट, सप्लायर की तलाश में जुटी पुलिस