अमेठी : केंद्रीय मंत्री एवं अमेठी सांसद स्मृति ईरानी का आशियाना उनके संसदीय क्षेत्र में बनकर तैयार हो गया है. नए घर के गृह प्रवेश की तिथि की घोषणा हो गई है. गृह प्रवेश की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. आगामी 22 फरवरी को वैदिक मंत्रोचार के साथ विधि विधान के साथ गृह प्रवेश होगा. उक्त अवसर पर विशाल भोज का कार्यक्रम आयोजित किया गया है. गृह प्रवेश के बाद केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी अपने घर में रहना शुरू कर देंगी.
जनता की सुनेंगी समस्याएं : केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अमेठी वासियों से वादा किया था कि लोगों को अपने सांसद से मिलने के लिए दिल्ली नहीं जाना पड़ेगा. वह अमेठी में ही अपना घर बनवाकर जनता की समस्याएं सुनेंगी. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने 2021 में अपना घर बनवाने के लिए मेदन मवई गांव में 11 बिस्वा जमीन खरीदी थी. 29 जुलाई 2021 को केंद्रीय मंत्री व सांसद स्मृति इरानी द्वारा खरीदे गए भूखंड पर आवास के निर्माण के लिए उनके पुत्र जौहर इरानी ने विधि विधान से भूमि पूजन किया था. वैदिक मंत्रोच्चार के बीच उन्होंने नींव की ईंट रखी थी. अब उनका घर पूरी तरह से बन कर तैयार हो गया है. आगामी 22 फरवरी को वैदिक मंत्रोचार के साथ शुभ मुहूर्त में गृह प्रवेश का कार्यक्रम होगा. इसको लेकर उनके समर्थकों और बीजेपी कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल है.
वितरित किया जा रहा है आमंत्रण पत्र :केंद्रीय मंत्री एवं अमेठी सांसद प्रतिनिधि विजय गुप्ता के नेतृत्व में कार्यक्रम को लेकर तैयारियां की जा रही हैं. कार्यकर्ताओं द्वारा आमंत्रण पत्र वितरित किया जा रहा है. कार्यक्रम को खास बनाने के लिए विशाल भोज का आयोजन किया गया है. भोज में काफी तादात में आम एवं खास लोगों के शामिल होने की उम्मीद जताई जा रही है. गुरुवार को सुबह 10 बजे से 12 बजे हवन पूजन का कार्यक्रम होगा. इसके बाद 2 बजे से भोज का कार्यक्रम होगा.