लखीसराय : झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज है. सभी पार्टियों के नेता लगातार एक-दूसरे पर वार कर रहे हैं. इसी बीच केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का बयान सुर्खियों में है. गिरिराज ने झारखंड के पूर्व मंत्री आलमगीर आलम को बांग्लादेशी करार दिया है.
गिरिराज का हेमंत सरकार पर गंभीर आरोप :दरअसल, लखीसराय में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए गिरिराज सिंह ने झारखंड में एनडीए सरकार बनने का दावा किया. इसके साथ ही हेमंत सरकार पर गंभीर आरोप लगाए. बांग्लादेशी घुसपैठ का मुद्दा भी उठाया.
''मैं डंके की चोट पर कह सकता हूं कि हेमंत सरकार झारखंड के सारे रुपयों को लूटकर आलमगीर आलम जो बांग्लादेशी हैं, उसके माध्यम से बांग्लादेश भिजवाए. ऐसे में बांग्लादेश से पैसा कहां गया यह जांच का विषय है.''-गिरिराज सिंह, केन्द्रीय मंत्री
'बिहार उपचुनाव में NDA की होगी जीत' : इसके साथ ही गिरिराज सिंह ने बिहार की चार सीटों पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव में भी जीत का दंभ भरा. केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि यहां की जनता ने मन बना लिया है कि एनडीए के प्रत्याशियों को जिताना है.