रायपुर : केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह शनिवार को देर रात तीन दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ पहुंचे हैं. आज 15 दिसंबर को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रायपुर के पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित राष्ट्रपति ध्वज अलंकरण समारोह में मौजूद हैं. मुख्य अतिथि अमित शाह ने परेड की सलामी लेने के बाद छत्तीसगढ़ पुलिस को राष्ट्रपति ध्वज सौंपा हैं. अमित शाह ने छत्तीसगढ़ राज्य बनने के 25 साल में ही बेहतर कार्यशैली और कड़ी मेहनत से राष्ट्रपति का कलर अवार्ड हासिल करने पर छत्तीसगढ़ को बधाई दी है.
अलंकरण समारोह में शामिल हुए अमित शाह : राजधानी रायपुर के पुलिस परेड ग्राउंड मैदान में राष्ट्रपति ध्वज अलंकरण समारोह मुख्य समारोह का आयोजन हो रहा है. मुख्य अतिथि अमित शाह का परेड मैदान में मौजूद हैं. छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल की ओर से परेड कमांडर और उनकी टुकड़ी ने अमित शाह को सलामी दी. इसके बाद मुख्य अतिथि अमित शाह ने परेड का निरीक्षण किया. इसके बाद छत्तीसगढ़ पुलिस को अमित शाह राष्ट्रपति ध्वज 'प्रेसिडेंट कलर' प्रदान किया.