छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / bharat

पुलिस कलर अवार्ड में अमित शाह, छग पुलिस को सौंपा राष्ट्रपति ध्वज, कुछ देर में पहुंचेंगे बस्तर - AMIT SHAH CHHATTISGARH VISIT

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह तीन दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर रायपुर पहुंचे हैं. अमित शाह रायपुर और बस्तर के कई अहम कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे.

Amit Shah Chhattisgarh Visit
अमित शाह का छत्तीसगढ़ दौरा (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 15, 2024, 9:32 AM IST

Updated : Dec 15, 2024, 10:12 AM IST

रायपुर : केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह शनिवार को देर रात तीन दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ पहुंचे हैं. आज 15 दिसंबर को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रायपुर के पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित राष्ट्रपति ध्वज अलंकरण समारोह में मौजूद हैं. मुख्य अतिथि अमित शाह ने परेड की सलामी लेने के बाद छत्तीसगढ़ पुलिस को राष्ट्रपति ध्वज सौंपा हैं. अमित शाह ने छत्तीसगढ़ राज्य बनने के 25 साल में ही बेहतर कार्यशैली और कड़ी मेहनत से राष्ट्रपति का कलर अवार्ड हासिल करने पर छत्तीसगढ़ को बधाई दी है.

अलंकरण समारोह में शामिल हुए अमित शाह : राजधानी रायपुर के पुलिस परेड ग्राउंड मैदान में राष्ट्रपति ध्वज अलंकरण समारोह मुख्य समारोह का आयोजन हो रहा है. मुख्य अतिथि अमित शाह का परेड मैदान में मौजूद हैं. छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल की ओर से परेड कमांडर और उनकी टुकड़ी ने अमित शाह को सलामी दी. इसके बाद मुख्य अतिथि अमित शाह ने परेड का निरीक्षण किया. इसके बाद छत्तीसगढ़ पुलिस को अमित शाह राष्ट्रपति ध्वज 'प्रेसिडेंट कलर' प्रदान किया.

बस्तर ओलंपिक समारोह में होंगे शामिल : केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह दोपहर 02:30 बजे बस्तर पहुंचेंगे. जगदलपुर के इंदिरा प्रियदर्शनी खेल मैदान में बस्तर ओलंपिक समापन समारोह आयोजित है. अमित शाह इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे. इस दौरान अमित शाह बस्तर के खिलाड़ियों को पुरस्कृत कर मुलाकात करेंगे. केंद्रीय गृहमंत्री के बस्तर के छात्रों से भी मुलाकात का कार्यक्रम है.

समर्पित नक्सलियों से करेंगे मुलाकात :बस्तर ओलंपिक के समापन समारोहके बाद अमित शाह 04:45 बजे जगदलपुर के सर्किट हाउस पहुंचेंगे. यहां केंद्रीय गृहमंत्री हथियार छोड़ मुख्यधारा में शामिल हुए नक्सलियों से मुलाकात करेंगे.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का छत्तीसगढ़ दौरा, बस्तर ओलंपिक के समापन में होंगे शामिल
राजनांदगांव में नेशनल लोक अदालत, तीन जिलों के डेढ़ लाख केसों पर सुनवाई
बलरामपुर में साक्षरता का महाअभियान, 35000 लोगों को साक्षर बनाने की पहल
Last Updated : Dec 15, 2024, 10:12 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details