सुकमा/बीजापुर/दंतेवाड़ा: सुकमा, बीजापुर और दंतेवाड़ा में फोर्स का ताबड़तोड़ एक्शन देखने को मिला है. सुकमा में सुरक्षाबलों ने एक साथ सात नक्सलियों को अरेस्ट किया है. चिंतागुफा इलाके से नक्सलियों की गिरफ्तारी हुई है. दुलेड़ गांव के पास जंगल से सात नक्सली पकड़े गए हैं. इस गिरफ्तारी की पुष्टि सुकमा पुलिस के अधिकारियों ने की है. इस एक्शन से सुरक्षाबलों का जोश हाई है.
जंगल से पकड़े गए नक्सली: नक्सली जंगल से पकड़े गए हैं. कोबरा सीआरपीएफ की एक विशिष्ट इकाई कमांडो बटालियन फॉर रेसोल्यूट एक्शन की 203वीं यूनिट ने नक्सलियों को पकड़ा. उनके इस अभियान में जिला बल के जवान भी उनका सहयोग दे रहे थे. फोर्स ने 13 जनवरी को इस अभियान को शुरू किया और उन्हें 15 जनवरी को यह सफतला मिली.
भागने की कोशिश कर रहे थे नक्सली: सुरक्षाबलों ने बताया कि नक्सली भागने की कोशिश कर रहे थे. उस दौरान यह गिरफ्तारी हुई है. सातों नक्सली पुरुष हैं और यह 20 से 55 साल के बीच हैं. साल 2024 में सुकमा समेत बस्तर के सात जिलों से कुल 925 नक्सली पकड़े गए हैं.
बीजापुर में एक नक्सली गिरफ्तार: सुरक्षाबलों को दूसरी सफलता बीजापुर में मिली है. यहां से एक नक्सली को गिरफ्तार किया है. 22 दिसबर 2024 को ग्राम कमकानार निवासी मुकेश हेमला की हत्या में यह नक्सली शामिल था. इस माओवादी का नाम मंगल उईका है. यह 38 साल का है. ASP चंद्रकांत गवर्ना ने इस बात की पुष्टि की है. नक्सली को बीजापुर कोर्ट में पेश किया गया. अदालत ने उसे जेल भेज दिया है.
दंतेवाड़ा में बारूदी साजिश नाकाम: बुधवार को फोर्स ने दंतेवाड़ा में बारुदी साजिश को नाकाम कर दिया. यहां के पोटली नीलवाया क्षेत्र से 5 किलो का आईईडी बरामद किया गया है. सर्च ऑपरेशन और डोमिनेशन की कार्रवाई के दौरान यह पांच किलो का आईईडी बरामद किया गया. इस आईईडी को नक्सलियों ने नीलवाया चौक से 200 मीटर की दूरी पर प्लांट किया था. समय रहते ही फोर्स की बीडीएस टीम ने इस आईईडी को डिफ्यूज कर दिया.