रायपुर: बस्तर जंक्शन के नाम से यूट्यूब पर वीडियो पोर्टल चलाने वाले पत्रकार मुकेश चंद्राकर के परिवार की मदद सरकार करेगी. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज पत्रकार मुकेश चंद्राकर के परिवार को 10 लाख की आर्थिक मदद देने का ऐलान किया. बीजापुर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या 3 जनवरी को कर दी गई थी. हत्या कर शव को सेप्टिक टैंक में छिपा दिया गया था. मुकेश चंद्राकर की हत्या का आरोप बस्तर के ठेकेदार पर है. SIT की टीम ने ठेकेदार को हैदराबाद से गिराफ्तार किया है.
मुकेश चंद्राकर के परिवार को आर्थिक मदद: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने मुकेश के परिवार को आर्थिक मदद देने का ऐलान किया. सीएम ने इसके साथ ही ऐलान किया कि जल्द ही पत्रकार भवन का निर्माण किया जाएगा. भवन का नाम मुकेश चंद्राकर के नाम पर होगा. सीएम ने ये बातें हेलीपैड पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही.
एसआईटी कर रही मुकेश चंद्राकर हत्याकांड की जांच: स्वतंत्र पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्याकांड की जांच एसआईटी की टीम कर रही है. हत्या के आरोपी में जिस ठेकेदार को गिरफ्तार किया गया है वो मुकेश चंद्राकर के रिश्तेदार निकले हैं. मुकेश चंद्राकर ने सड़क निर्माण में कथित भ्रष्टाचार को लेकर न्यूज रिपोर्ट बनाई थी. सड़क की खबर दिखाए जाने के बाद से ही आरोपी ठेकेदार सुरेश चंद्राकर नाराज था.
मुकेश चंद्राकर कौन हैं: मुकेश चंद्राकर स्वतंत्र पत्रकार थे. बस्तर के नक्सल प्रभावित इलाकों में जाकर रिपोर्टिंग करते थे. उनकी ग्राउंड रिपोर्टिंग बेहतरीन हुई करती थी. मुकेश बस्तर जंक्शन के नाम से यूट्यूब पर एक वीडियो पोर्टल भी चलाते थे. मुकेश कई न्यूज चैनलों के लिए स्वतंत्र पत्रकारिता भी करते थे. मुकेश 1 जनवरी को अपने घर से लापता हुए. 3 जनवरी को उनकी लाश ठेकेदार के सेप्टिक टैंक से मिली. पुलिस ने हत्या के मास्टरमाइंड ठेकेदार को हैदराबाद से गिरफ्तार किया.
(सोर्स PTI)