रायपुर : उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ गुरुघासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय बिलासपुर के दीक्षांत समारोह में शामिल होने के लिए छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं.उपराष्ट्रपति समारोह में शामिल होने के लिए पहले रायपुर पहुंचे. जहां उनका स्वामी विवेकानंद विमानतल पर राज्यपाल रामेन डेका सहित केन्द्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू और उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने आत्मीय स्वागत किया. इस अवसर पर विमानतल पर विधायक पुरंदर मिश्रा और अनुज शर्मा, प्रभारी मुख्य सचिव रेणु पिल्लै, डीजीपी अशोक जुनेजा, आईजी अमरेश मिश्रा, कलेक्टर डॉक्टर गौरव सिंह और एसएसपीलाल उमेद सिंह भी उपस्थित थे.
बिलासपुर में सीएम ने किया स्वागत : रायपुर में स्वागत के बाद उपराष्ट्रपति हेलीकॉप्टर से बिलासपुर रवाना हुए. बिलासपुर में उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का हेलीपैड पर आत्मीय स्वागत किया गया. उपराष्ट्रपति के साथ राज्यपाल रामेन डेका और केंद्रीय मंत्री तोखन साहू भी पहुंचे. बिलासपुर हेलीपैड पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उप मुख्यमंत्री अरुण साव,कुलपति आलोक कुमार चक्रवाल,विधायक धरमलाल कौशिक, अमर अग्रवाल, धरमजीत सिंह, सुशांत शुक्ला, जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान, कमिश्नर महादेव कावरे, आईजी संजीव शुक्ला, कलेक्टर अवनीश शरण, एसपी रजनेश सिंह ने गुलदस्ता भेंटकर स्वागत किया.
उपराष्ट्रपति का शेड्यूल : जारी कार्यक्रम के मुताबिक उपराष्ट्रपति धनखड़ दीक्षांत समारोह में शामिल होने के लिए अपनी धर्मपत्नी डॉ. सुदेश धनखड़ के साथ बिलासपुर आए हैं. उपराष्ट्रपति गुरू घासीदास विश्वविद्यालय के 11वें दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेंगे. उपराष्ट्रपति इसके बाद बिलासपुर से हेलीकॉप्टर से रायपुर माना एयरपोर्ट पहुंचेंगे.फिर विशेष विमान से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे.
जशपुर में कंवर सम्मेलन, सीएम साय ने की ये बड़ी घोषणाएं
कोरबा में तिल लाडू कप, मंत्री केदार कश्यप पहुंचे, सहकारी बैंक में कैश की किल्लत पर कही ये बड़ी बात
छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव के लिए दावेदार सक्रिय, महासमुंद से जानिए किसने की दावेदारी