उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन से सनसनीखेज मामला सामने आया है. अज्ञात बदमाशों ने लूट के बाद भाजपा नेता व पूर्व मंडल अध्यक्ष रामनिवास कुमावत और उनकी पत्नी की हत्या कर दी. घटना उज्जैन के देवास रोड स्थित पिपलोदा गांव की है. हत्याकांड की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है. बहरहाल इस हत्याकांड से इलाके में हड़कंप मच गया है और ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. हालांकि जांच के लिए एसआईटी गठित की गई है.
घर में बिखरा पड़ा सामान
हत्या कांड आज शनिवार सुबह का बताया जा रहा है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई है. पुलिस के आला अधिकारी भी घटना स्थल पर मौजूद हैं. घर के अंदर का का सामना बिखरा पड़ा है, जिससे अंदेशा लगाया जा रहा है कि घर में लूट की वारदात हुई है. भारी संख्या में गांव के लोग घर के बाहर मौजूद हैं. एसपी सचिन शर्मा और एडिशनल एसपी ग्रामीण नितेश भार्गव से लेकर तमाम पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर जांच में जुटे हुए हैं. पुलिस का कहना है कि आरोपी जो भी होंगे उन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाएगा. बता दें कि मृतक भाजपा नेता का एक बेटा और एक बेटी है.
खिड़की तोड़कर घर में घुसे बदमाश
जानकारी के अनुसार, उज्जैन से करीब 25 किलोमीटर दूर ग्राम पिपलौदा द्वारकाधीश में निवासी पूर्व सरपंच व भाजपा मंडल अध्यक्ष रामनिवास कुमावत (उम्र 70 साल) अपनी पत्नी मुन्नी कुमावत के साथ रहते थे. सुबह के वक्त 3 से 5 के बीच अज्ञात बदमाश घर के पीछे की खिड़की की ग्रिल तोड़कर घर में घुसे और दोनों की धारदार हथियार से हत्या कर दी. घटना का पता शनिवार सुबह उस समय चला जब वह प्रतिदिन की भांति घूमने नहीं निकले. इस पर उनके साले सुरेश ने फोन लगाया. कॉल अटेंड नहीं करने पर उसे शंका हुई और वह घर पहुंचा. दरवाजा बंद देख पीछे से खिड़की में झाककर देखा तो दोनों जमीन पर पड़े दिखे.