जबलपुर: रेलवे सुरक्षा और सतर्कता के तमाम उपायों के बावजूद कुछ लोग अपनी जान जोखिम में डालकर खतरनाक तरीके से सफर करने से नहीं चूकते. ऐसा ही एक मामला जबलपुर में सामने आया जहां एक युवक ने ट्रेन के नीचे बनी ट्रॉली में छुपकर 250 किलोमीटर का सफर तय किया. बोगी की चेकिंग के दौरान जबलपुर में जब रेल कर्मचारियों की नजर पड़ी तो उनके होश उड़ गए. उसे निकालकर आरपीएफ के हवाले किया गया जहां उससे पूछताछ की जा रही है.
पुणे-दानापुर एक्सप्रेस का मामला
यह घटना पुणे-दानापुर एक्सप्रेस 12149 की है. एक युवक ट्रेन के एसी-4 कोच के नीचे लगी ट्रॉली में छुपा हुआ था. तंग जगह में उसने इटारसी स्टेशन से जबलपुर तक का सफर किया. जब ट्रेन जबलपुर स्टेशन पर पहुंची और रेलवे कर्मी ट्रेन की जांच कर रहे थे, तब उनकी नजर ट्रॉली में छुपे इस युवक पर पड़ी. उसने इसी हालत में 250 किमी का सफर किया.
युवक को निकालकर आरपीएफ के हवाले किया
रेलवे के कैरिज एंड वैगन विभाग के कर्मचारियों ने ट्रेन की रोलिंग और अंडर गियर की नियमित जांच के दौरान युवक को देखा. युवक को ऐसी स्थिति में देखकर सभी हैरान रह गए. उस युवक को वहां से निकालकर उसे पकड़कर रेलवे सुरक्षा बल के हवाले कर दिया गया. आरपीएफ ने युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. रेलवे अधिकारी और सुरक्षा बल इस बात की पड़ताल कर रहे हैं कि युवक ने यह कदम क्यों उठाया.
- कानपुर,सूरत के बाद अब मध्य प्रदेश में बड़े ट्रेन हादसे की साजिश, ट्रैक पर रखा मिला लोहे का एंगल
- मध्य प्रदेश में आर्मी की स्पेशल ट्रेन को डीरेल कर उड़ाने की साजिश!, पटरियों पर मिले डेटोनेटर
'ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए होंगे प्रयास'
पश्चिम मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हर्षित श्रीवास्तव ने बताया कि "यह घटना रेलवे की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गंभीर सवाल खड़े करती है. रेलवे सुरक्षा बल मामले की जांच कर रही है और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए अतिरिक्त कदम उठाए जाएंगे. उन्होंने यात्रियों से अपील की है कि वे सुरक्षित और वैध तरीके से यात्रा करें. इस तरह के खतरनाक प्रयास न केवल अपनी जान जोखिम में डालते हैं, बल्कि रेलवे संचालन को भी बाधित कर सकते हैं."