ETV Bharat / bharat

'500 शिक्षक स्कूल नहीं जाते, पढ़ाने को किराए पर रखे लोग', भरे मंच से उदय प्रताप सिंह का खुलासा - UDAY PRATAP ON TEACHERS

स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह ने सार्वजनिक समारोह में स्वीकार किया, वे कम से कम 500 शिक्षकों को जानते हैं जो स्कूल नहीं जाते.

UDAY PRATAP SINGH STATEMENT
उदय प्रताप सिंह का शिक्षकों पर बयान (X Image @Uday Pratap Singh)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : 14 hours ago

Updated : 14 hours ago

रायसेन: मध्य प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह ने एक सार्वजनिक समारोह में स्वीकार किया कि वे कम से कम 500 शिक्षकों को जानते हैं जो स्कूल नहीं जाते और उन्होंने छात्रों को पढ़ाने के लिए दूसरे लोगों को नियुक्त कर रखा है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने मंत्री के इस बयान को अपने 'X' हैंडल पर शेयर करते हुए प्रदेश सरकार की शिक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं.

कर्तव्य से चूका शिक्षक तो नष्ट हो जाएंगी पीढ़ियां
दरअसल, रायसेन में परिवहन एवं स्कूल शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह की मौजूदगी में भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई के जन्म दिवस को शिक्षा संदर्भ समूह द्वारा सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया. कार्यक्रम के दौरान मंत्री राव उदय प्रताप बोले, लोगों ने विधायक के रूप में मुझे चुना है. यदि मैं गलतियां करूंगा तो अपने देश में अपने प्रदेश में अपने पद के साथ न्याय नहीं करूंगा. लेकिन मैं गलतियां करूंगा तो हमारा देश, हमारा प्रदेश 5 साल पीछे जाएगा. लेकिन शिक्षक अपने कर्तव्य से चूक गया तो पूरी पीढ़ी नष्ट करके जाएगा.''

उदय प्रताप सिंह का बड़ा बयान (ETV Bharat)

'500 शिक्षक स्कूल नहीं जाते'
मंत्री राव उदय प्रताप सिंह ने कहा कि, ''मैं लगभग 500 ऐसे शिक्षकों को व्यक्तिगत रूप से जानता हूं कि जो स्कूल नहीं जाते और किराए के शिक्षक लगा रखे हैं. उनमें से 100 शिक्षक तो मेरे ही जिले में हैं. लेकिन यह एक बड़ी चुनौती है कि हम इन परिस्थितियों से लड़ते हुए कैसे शिक्षा व्यवस्था को बेहतर कर पाएं. 100 फीसदी अच्छे शिक्षकों में से 10-12 फीसदी ऐसे शिक्षक भी हैं जिनके कारण पूरे शिक्षा विभाग की छवि धूमिल होती है. ये समाज की चुनौतियां हैं जिन पर हमें विचार करना होगा.''

5 सालों में दिखेगा शिक्षा व्यवस्था में बदलाव
मीडिया ने मंत्री से सवाल किया कि, ''पाठ्यक्रम में ऐसे विषय भी शामिल हैं जिनका जीवन में कोई उपयोग और महत्व नहीं है.'' इस पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि, ''शिक्षा व्यवस्था को बदला जाएगा इसके परिणाम आपको 5 साल के अंदर देखने को मिलेंगे.''

मध्य प्रदेश के शिक्षक बच्चे जैसे; सरकारी स्कूलों में शुरू होगा नर्सरी से एडमिशन

जीतू पटवारी ने ट्वीट कर उठाए सवाल
मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने मुख्यमंत्री मोहन यादव को टैग करते हुए हिंदी में एक पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने कहा, ''मध्य प्रदेश के शिक्षा मंत्री ने खुद कबूल किया कि 500 शिक्षक स्कूल नहीं जाते और किराए पर लोग लगा रखे हैं. यह बहुत शर्म की बात है कि आपके मंत्री को पता है कि स्कूलों में शिक्षक नहीं हैं. हालांकि, कार्रवाई करने के बजाय, वह मंच से इसका महिमामंडन कर रहे हैं.''

रायसेन: मध्य प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह ने एक सार्वजनिक समारोह में स्वीकार किया कि वे कम से कम 500 शिक्षकों को जानते हैं जो स्कूल नहीं जाते और उन्होंने छात्रों को पढ़ाने के लिए दूसरे लोगों को नियुक्त कर रखा है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने मंत्री के इस बयान को अपने 'X' हैंडल पर शेयर करते हुए प्रदेश सरकार की शिक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं.

कर्तव्य से चूका शिक्षक तो नष्ट हो जाएंगी पीढ़ियां
दरअसल, रायसेन में परिवहन एवं स्कूल शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह की मौजूदगी में भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई के जन्म दिवस को शिक्षा संदर्भ समूह द्वारा सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया. कार्यक्रम के दौरान मंत्री राव उदय प्रताप बोले, लोगों ने विधायक के रूप में मुझे चुना है. यदि मैं गलतियां करूंगा तो अपने देश में अपने प्रदेश में अपने पद के साथ न्याय नहीं करूंगा. लेकिन मैं गलतियां करूंगा तो हमारा देश, हमारा प्रदेश 5 साल पीछे जाएगा. लेकिन शिक्षक अपने कर्तव्य से चूक गया तो पूरी पीढ़ी नष्ट करके जाएगा.''

उदय प्रताप सिंह का बड़ा बयान (ETV Bharat)

'500 शिक्षक स्कूल नहीं जाते'
मंत्री राव उदय प्रताप सिंह ने कहा कि, ''मैं लगभग 500 ऐसे शिक्षकों को व्यक्तिगत रूप से जानता हूं कि जो स्कूल नहीं जाते और किराए के शिक्षक लगा रखे हैं. उनमें से 100 शिक्षक तो मेरे ही जिले में हैं. लेकिन यह एक बड़ी चुनौती है कि हम इन परिस्थितियों से लड़ते हुए कैसे शिक्षा व्यवस्था को बेहतर कर पाएं. 100 फीसदी अच्छे शिक्षकों में से 10-12 फीसदी ऐसे शिक्षक भी हैं जिनके कारण पूरे शिक्षा विभाग की छवि धूमिल होती है. ये समाज की चुनौतियां हैं जिन पर हमें विचार करना होगा.''

5 सालों में दिखेगा शिक्षा व्यवस्था में बदलाव
मीडिया ने मंत्री से सवाल किया कि, ''पाठ्यक्रम में ऐसे विषय भी शामिल हैं जिनका जीवन में कोई उपयोग और महत्व नहीं है.'' इस पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि, ''शिक्षा व्यवस्था को बदला जाएगा इसके परिणाम आपको 5 साल के अंदर देखने को मिलेंगे.''

मध्य प्रदेश के शिक्षक बच्चे जैसे; सरकारी स्कूलों में शुरू होगा नर्सरी से एडमिशन

जीतू पटवारी ने ट्वीट कर उठाए सवाल
मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने मुख्यमंत्री मोहन यादव को टैग करते हुए हिंदी में एक पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने कहा, ''मध्य प्रदेश के शिक्षा मंत्री ने खुद कबूल किया कि 500 शिक्षक स्कूल नहीं जाते और किराए पर लोग लगा रखे हैं. यह बहुत शर्म की बात है कि आपके मंत्री को पता है कि स्कूलों में शिक्षक नहीं हैं. हालांकि, कार्रवाई करने के बजाय, वह मंच से इसका महिमामंडन कर रहे हैं.''

Last Updated : 14 hours ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.