ETV Bharat / state

रीवा मऊगंज डबल मर्डर से दहला, घर के अंदर मिले पति-पत्नी के शव, बिखरा पड़ा था सामान - DOUBLE MURDER IN MAUGANJ REWA

मऊगंज जिले से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. यहां एक गांव में रहने वाले वृद्ध दंपती के शव उनके ही घर पर खून से सने मिले हैं.

REWA MAUGANJ DOUBLE MURDER case
लूट के बाद हत्या की आशंका (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : 16 hours ago

Updated : 13 hours ago

रीवा : डबल मर्डर का ये मामला मऊगंज जिले के निबिहा गांव का है. यहां पर रहने वाले 85 वर्षीय मंगल यादव और उनकी पत्नी 83 वर्षीय तेरसी यादव फार्म हाउस में रहते थे, जिनके शव खून से सने मिले हैं. वृद्ध दंपती के 5 बच्चे हैं, जो पास के ही उमरी गांव में स्थित अपने पुराने आवास पर रहते हैं. वहीं अक्सर वृद्ध दंपती रोज पड़ोस में पानी लेने के लिए जाते थे, लेकिन गुरुवार को देर शाम तक जब घर से कोई नहीं निकला तो पड़ोसी उन्हें देखने पहुंच गए. गेट नहीं खुलने पर जब पड़ोसियों ने खिड़की से झांका तो उनके होश उड़ गए.

फॉरेंसिक टीम करेगी जांच

घर का सारा समान इधर उधर बिखरा हुआ पड़ा था. एक कमरे के अंदर मंगल यादव का शव पड़ा हुआ था, तो वहीं दूसरे कमरे में बिस्तर पर खून से लथपथ उनकी पत्नी तेरसी यादव का शव पड़ा हुआ था. घटना से इलाके में सनसनी फैल गई और पड़ोसियों ने तत्काल घटना की सूचना मृतक दंपती के बच्चों को और पुलिस को दी. पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने के साथ घटनास्थल को सील कर दिया है. शुक्रवार सुबह यहां फॉरेंसिक एक्सपर्ट साक्ष्य एकत्रित करते हुए आगे की कार्रवाई करेंगे.

double murder in rewa mauganj
शुक्रवार को फॉरेंसिक टीम करेगी घटनास्थल की जांच (Etv Bharat)

लूट के बाद हत्या की आशंका

पुलिस के मुताबिक प्राथमिक जांच में अशंका है कि जब बुजुर्ग दंपती सो रहे थे उसी दौरान अज्ञात बदमाश लूट की इरादे से घर पर दाखिल हुए. बदमाशों की आहट सुनकर शायद वे नींद से जाग गए होंगे, जिसके बाद बदमाशों ने दोनों को मौत के घाट उतार दिया. पुलिस के मुताबिक 85 वर्षीय मंगल यादव की गला घोंटकर हत्या की गई तो वहीं उनकी पत्नी 83 वर्षीय तेरसी यादव पर धारदार हथियार से हमला कर बेरहमी से मार डाला. बदमाशों ने इसके बाद घर की तलाशी ली और नगदी व जेवरात लेकर मौके से फरार हो गए.

यह भी पढ़ें-

रीवा : डबल मर्डर का ये मामला मऊगंज जिले के निबिहा गांव का है. यहां पर रहने वाले 85 वर्षीय मंगल यादव और उनकी पत्नी 83 वर्षीय तेरसी यादव फार्म हाउस में रहते थे, जिनके शव खून से सने मिले हैं. वृद्ध दंपती के 5 बच्चे हैं, जो पास के ही उमरी गांव में स्थित अपने पुराने आवास पर रहते हैं. वहीं अक्सर वृद्ध दंपती रोज पड़ोस में पानी लेने के लिए जाते थे, लेकिन गुरुवार को देर शाम तक जब घर से कोई नहीं निकला तो पड़ोसी उन्हें देखने पहुंच गए. गेट नहीं खुलने पर जब पड़ोसियों ने खिड़की से झांका तो उनके होश उड़ गए.

फॉरेंसिक टीम करेगी जांच

घर का सारा समान इधर उधर बिखरा हुआ पड़ा था. एक कमरे के अंदर मंगल यादव का शव पड़ा हुआ था, तो वहीं दूसरे कमरे में बिस्तर पर खून से लथपथ उनकी पत्नी तेरसी यादव का शव पड़ा हुआ था. घटना से इलाके में सनसनी फैल गई और पड़ोसियों ने तत्काल घटना की सूचना मृतक दंपती के बच्चों को और पुलिस को दी. पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने के साथ घटनास्थल को सील कर दिया है. शुक्रवार सुबह यहां फॉरेंसिक एक्सपर्ट साक्ष्य एकत्रित करते हुए आगे की कार्रवाई करेंगे.

double murder in rewa mauganj
शुक्रवार को फॉरेंसिक टीम करेगी घटनास्थल की जांच (Etv Bharat)

लूट के बाद हत्या की आशंका

पुलिस के मुताबिक प्राथमिक जांच में अशंका है कि जब बुजुर्ग दंपती सो रहे थे उसी दौरान अज्ञात बदमाश लूट की इरादे से घर पर दाखिल हुए. बदमाशों की आहट सुनकर शायद वे नींद से जाग गए होंगे, जिसके बाद बदमाशों ने दोनों को मौत के घाट उतार दिया. पुलिस के मुताबिक 85 वर्षीय मंगल यादव की गला घोंटकर हत्या की गई तो वहीं उनकी पत्नी 83 वर्षीय तेरसी यादव पर धारदार हथियार से हमला कर बेरहमी से मार डाला. बदमाशों ने इसके बाद घर की तलाशी ली और नगदी व जेवरात लेकर मौके से फरार हो गए.

यह भी पढ़ें-

Last Updated : 13 hours ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.