रीवा : डबल मर्डर का ये मामला मऊगंज जिले के निबिहा गांव का है. यहां पर रहने वाले 85 वर्षीय मंगल यादव और उनकी पत्नी 83 वर्षीय तेरसी यादव फार्म हाउस में रहते थे, जिनके शव खून से सने मिले हैं. वृद्ध दंपती के 5 बच्चे हैं, जो पास के ही उमरी गांव में स्थित अपने पुराने आवास पर रहते हैं. वहीं अक्सर वृद्ध दंपती रोज पड़ोस में पानी लेने के लिए जाते थे, लेकिन गुरुवार को देर शाम तक जब घर से कोई नहीं निकला तो पड़ोसी उन्हें देखने पहुंच गए. गेट नहीं खुलने पर जब पड़ोसियों ने खिड़की से झांका तो उनके होश उड़ गए.
फॉरेंसिक टीम करेगी जांच
घर का सारा समान इधर उधर बिखरा हुआ पड़ा था. एक कमरे के अंदर मंगल यादव का शव पड़ा हुआ था, तो वहीं दूसरे कमरे में बिस्तर पर खून से लथपथ उनकी पत्नी तेरसी यादव का शव पड़ा हुआ था. घटना से इलाके में सनसनी फैल गई और पड़ोसियों ने तत्काल घटना की सूचना मृतक दंपती के बच्चों को और पुलिस को दी. पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने के साथ घटनास्थल को सील कर दिया है. शुक्रवार सुबह यहां फॉरेंसिक एक्सपर्ट साक्ष्य एकत्रित करते हुए आगे की कार्रवाई करेंगे.
लूट के बाद हत्या की आशंका
पुलिस के मुताबिक प्राथमिक जांच में अशंका है कि जब बुजुर्ग दंपती सो रहे थे उसी दौरान अज्ञात बदमाश लूट की इरादे से घर पर दाखिल हुए. बदमाशों की आहट सुनकर शायद वे नींद से जाग गए होंगे, जिसके बाद बदमाशों ने दोनों को मौत के घाट उतार दिया. पुलिस के मुताबिक 85 वर्षीय मंगल यादव की गला घोंटकर हत्या की गई तो वहीं उनकी पत्नी 83 वर्षीय तेरसी यादव पर धारदार हथियार से हमला कर बेरहमी से मार डाला. बदमाशों ने इसके बाद घर की तलाशी ली और नगदी व जेवरात लेकर मौके से फरार हो गए.
यह भी पढ़ें-
- भोपाल में डबल मर्डर से सनसनी, ASI ने अपनी पत्नी और साली को चाकू से गोदा
- बैतूल में जादू टोने के शक में महिला और बुजुर्ग की हत्या, पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार
घटना के बारे में मऊगंज एसपी रसना ठाकुर ने कहा, '' गुरुवार रात घर पर अकेले रहने वाले वृद्ध दंपति की हत्या की सूचना प्राप्त हुई थी. सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पुलिस की टीम पहुंची थी. अंधेरा होने के कारण घटनास्थल को सुरक्षित करवा दिया गया. सुबह पुलिस टीम घटनास्थल का निरीक्षण करेगी. वारदात में शामिल अज्ञात आरोपियों की तलाश की जा रही है. उम्मीद है कि जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.''