फर्रुखाबाद / शामली:उत्तर प्रदेश में शनिवार को एक दिन में दो स्थानों पर ट्रेन हादसा होते होते बच गया. एक हादसा फर्रुखाबाद में उस वक्त टल गया जब पैसेंजर ट्रेन को लकड़ी का बोटा से बेपटरी करने की साजिश ड्राइवर की सूझबूझ से टल गई. वहीं दूसरा हादसा शामली जिले में टल गया. जहां तकरीबन 25 से 30 पेंड्रोल क्लिप निकले पड़े थे. इसकी सूचना वहां पर घूमने आए एक छात्र ने रेलवे को की. जिसके बाद मामले का संज्ञान लेते हुए पेंड्रोल क्लिप लगाकर रेलवे ट्रैक को ठीक किया गया.
पटरी पर रखा दिया लड़की का बड़ा टुकड़ा
फर्रुखाबाद केजिले में कासगंज- फर्रुखाबाद पैसेंजर ट्रेन के सामने लकड़ी का बोटा डाल कर ट्रेन को दुर्घटनाग्रस्त करने का असमाजिक तत्वों ने प्रयास किया. लेकिन समय पर ड्राइवर की सूझबूझ से हादसा टल गया. आरपीएफ मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है. बताया जा रहा है कि, कायमगंज रेलवे स्टेशन से पांच किलोमीटर दूर भटासा स्टेशन के पास लगभग 300 मीटर की दूरी पर एक लकड़ी का बोटा देर रात अराजकतत्वों ने ट्रैक पर डाल दिया. जब ट्रेन संख्या 05389 कासगंज फर्रुखाबाद पैसेंजर ट्रैक से गुजरी तो पायलट ने एक लकड़ी का बोटा ट्रैक पर पड़ा हुआ देख लिया. उसने तत्काल ट्रेन को रोकने का प्रयास किया. जब तक ट्रेन रुक पाती लकड़ी का बोटा इंजन के अगले हिस्से में फंस गया.
काफी कोशिशों के बाद जब बोटा नहीं निकला तो कायमगंज भटासा स्टेशन के गेट मैन ने लोहे की रॉड लेकर ट्रेन के इंजन में फंसा हुआ बोटा बाहर निकाला. इसके बाद ट्रेन रवाना हो गई और ट्रेन के पायलट ने लकड़ी के बोटा को शमशाबाद स्टेशन के हवाले कर दिया. वहीं शनिवार सुबह पहुंचे आरपीएफ के एसआई ओमप्रकाश मीना ने डॉग स्क्वॉड के साथ ट्रैक का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि, मामले की जांच की जा रही है.
सीआरओ राजेंद्र सिंह ने बताया कि, रात के समय एक लकड़ी का टुकड़ा लाइन पर रखने की जानकारी मिली है. बताया की फर्रुखाबाद जिले में कासगंज से फर्रुखाबाद के बीच रोज चलने वाली पैसेंजर ट्रेन में रेलवे लाइन पर रखा लकड़ी का बड़ा टुकड़ा फंस गया. घटना शुक्रवार रात भटासा रेलवे स्टेशन के पास हुई है. गनीमत रही कि ड्राइवर ने समय रहते गाड़ी को रोक दिया. लगभग 10 से 15 मिनट के बाद लकड़ी का टुकड़ा निकाल कर जांच के बाद ट्रेन को फर्रुखाबाद लाया गया. सूचना पर आरपीएफ और जीआरपी मौके पर पहुंची. डॉग स्क्वॉड के साथ जीआरपी, आरपीएफ और रेलवे की टीम मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गई है.