उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / bharat

यूपी में 2 जगह ट्रेन पलटाने की साजिश! फर्रुखाबाद में पटरी पर लकड़ी का बोटा रखा, शामली में 30 पेंड्रोल क्लिप निकले मिले - Major train accident averted in UP - MAJOR TRAIN ACCIDENT AVERTED IN UP

उत्तर प्रदेश में एक दिन में दो स्थानों पर ट्रेन एक्सीडेंट कराने की साजिश नाकाम कर दी गई है. पहला मामला फर्रुखाबाद का है जहां एक पैसेंजर ट्रेन का दुर्घटना कराने की कोशिश को टाल दिया गया, वहीं दूसरा मामला शामली जिले का है जहां भी ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त कराने की साजिश समय रहते खुलासा हो गया.

Etv Bharat
रेवले की सतर्कता से टल गया हादसा (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 24, 2024, 4:47 PM IST

Updated : Aug 24, 2024, 11:06 PM IST

फर्रुखाबाद / शामली:उत्तर प्रदेश में शनिवार को एक दिन में दो स्थानों पर ट्रेन हादसा होते होते बच गया. एक हादसा फर्रुखाबाद में उस वक्त टल गया जब पैसेंजर ट्रेन को लकड़ी का बोटा से बेपटरी करने की साजिश ड्राइवर की सूझबूझ से टल गई. वहीं दूसरा हादसा शामली जिले में टल गया. जहां तकरीबन 25 से 30 पेंड्रोल क्लिप निकले पड़े थे. इसकी सूचना वहां पर घूमने आए एक छात्र ने रेलवे को की. जिसके बाद मामले का संज्ञान लेते हुए पेंड्रोल क्लिप लगाकर रेलवे ट्रैक को ठीक किया गया.

ट्रेन डिरेल करने की बड़ी साजिश नाकाम (Video Credit; ETV Bharat)

पटरी पर रखा दिया लड़की का बड़ा टुकड़ा

फर्रुखाबाद केजिले में कासगंज- फर्रुखाबाद पैसेंजर ट्रेन के सामने लकड़ी का बोटा डाल कर ट्रेन को दुर्घटनाग्रस्त करने का असमाजिक तत्वों ने प्रयास किया. लेकिन समय पर ड्राइवर की सूझबूझ से हादसा टल गया. आरपीएफ मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है. बताया जा रहा है कि, कायमगंज रेलवे स्टेशन से पांच किलोमीटर दूर भटासा स्टेशन के पास लगभग 300 मीटर की दूरी पर एक लकड़ी का बोटा देर रात अराजकतत्वों ने ट्रैक पर डाल दिया. जब ट्रेन संख्या 05389 कासगंज फर्रुखाबाद पैसेंजर ट्रैक से गुजरी तो पायलट ने एक लकड़ी का बोटा ट्रैक पर पड़ा हुआ देख लिया. उसने तत्काल ट्रेन को रोकने का प्रयास किया. जब तक ट्रेन रुक पाती लकड़ी का बोटा इंजन के अगले हिस्से में फंस गया.

काफी कोशिशों के बाद जब बोटा नहीं निकला तो कायमगंज भटासा स्टेशन के गेट मैन ने लोहे की रॉड लेकर ट्रेन के इंजन में फंसा हुआ बोटा बाहर निकाला. इसके बाद ट्रेन रवाना हो गई और ट्रेन के पायलट ने लकड़ी के बोटा को शमशाबाद स्टेशन के हवाले कर दिया. वहीं शनिवार सुबह पहुंचे आरपीएफ के एसआई ओमप्रकाश मीना ने डॉग स्क्वॉड के साथ ट्रैक का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि, मामले की जांच की जा रही है.

सीआरओ राजेंद्र सिंह ने बताया कि, रात के समय एक लकड़ी का टुकड़ा लाइन पर रखने की जानकारी मिली है. बताया की फर्रुखाबाद जिले में कासगंज से फर्रुखाबाद के बीच रोज चलने वाली पैसेंजर ट्रेन में रेलवे लाइन पर रखा लकड़ी का बड़ा टुकड़ा फंस गया. घटना शुक्रवार रात भटासा रेलवे स्टेशन के पास हुई है. गनीमत रही कि ड्राइवर ने समय रहते गाड़ी को रोक दिया. लगभग 10 से 15 मिनट के बाद लकड़ी का टुकड़ा निकाल कर जांच के बाद ट्रेन को फर्रुखाबाद लाया गया. सूचना पर आरपीएफ और जीआरपी मौके पर पहुंची. डॉग स्क्वॉड के साथ जीआरपी, आरपीएफ और रेलवे की टीम मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गई है.

शामली में पेंड्रोल क्लिप निकाले की तस्वीर (Video Credit; ETV Bharat)

पेंड्रोल क्लिप निकाले गए

शामली जिले में भी ट्रेन हादसा होते होते बच गया. जहां दिल्ली सहारनपुर रेलवे लाइन पर शामली बाईपास के पास 50 मीटर की दूरी पर चार जगहों पर तकरीबन 25 से 30 पेंड्रोल क्लिप निकले पड़े थे. इसकी सूचना वहां पर घूमने आए एक छात्र ने रेलवे को की. जिसके बाद मामले का संज्ञान लेते हुए पेंड्रोल क्लिप लगाकर रेलवे ट्रैक को ठीक किया गया. पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

बता दें कि, एम फार्मा का छात्र रोहित जो शहर के रामसागर मोहल्ला का रहने वाला है. वह शनिवार को रेलवे ट्रैक के किनारे घूमने निकला था. तभी दिल्ली-सहारनपुर रेलवे मार्ग पर बाईपास ओवर ब्रिज के पास रोहित को रेलवे ट्रैक पर कुछ गड़बड़ी मिली. छात्र ने ट्रैक की वीडियो बनाई और रेलवे के आला अफसरों को एक्स पर इसकी सूचना दी. दरअसल, रेलवे पटरी में लगे कई पेंड्रोल क्लिप निकले हुए थे, जिसके चलते ट्रैक से गुजरने वाली किसी भी ट्रेन के साथ कोई भी बड़ी दुर्घटना हो सकती थी.

छात्र की सूचना पर रेलवे सेवा की ओर से तुरंत ऑनलाइन शिकायत दर्ज करते हुए अफसरों को दिशा निर्देश जारी किए गए. इसके अलावा डीआरएम दिल्ली ने भी फौरन मौके की लोकेशन के बारे में छात्र से जानकारी प्राप्त की. जिसके बाद जरुरी कदम उठाए गए. हालांकि इतनी बड़ी घटना के बावजूद रेलवे के स्थानीय अधिकारी पूरे मामले को दबाने में जुटते हुए नजर आए. शामली से आरपीएफ थाना प्रभारी नवीन कसाना ने बताया कि, वीडियो जानकारी में आया था, जिसके बाद रेलवे के संबंधित विभाग को जानकारी दे दी गई. वहीं, इंजीनियरिंग विभाग के अफसरों ने इस संबंध में जानकारी होने से इंकार कर दिया.

यह भी पढ़ें : कानपुर रेल हादसा; क्या साबरमती एक्सप्रेस के स्पीडोमीटर छुपा है डिरेलमेंट का राज, रेलवे अफसर जांच में जुटे

Last Updated : Aug 24, 2024, 11:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details